Ghazipur News: गाजीपुर के मीरपुर सोन बरसा गांव के मोहन चक मौजा व ससना में चिंगारी द्वारा आग लगने से किसानों गेहूं की लगभग 12 बीघा फसल जल ...
Ghazipur News: गाजीपुर के मीरपुर सोन बरसा गांव के मोहन चक मौजा व ससना में चिंगारी द्वारा आग लगने से किसानों गेहूं की लगभग 12 बीघा फसल जल कर राख हो गई बता दे कि यह आग हार्वेस्टर से गेहूं काटने के समय लगा जिससे कुछ लोगो ने गुस्से में आकर हार्वेस्टर को जलाने का भी प्रयास किया लेकिन स्थानिय किसानों के समझाने पर वह मान गये।
![]() |
Ghazipur News |
पीड़ित किसानों में चंद्रशेखर राय,महातिम राय, विनोद राय,बजरंगी राय, अनिल राय, अशोक राय, श्रीनेत राय और संजय राय शामिल है।
जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुची उससे पूर्व ही गांव के लोगो ने आग बुझाये, थाने के एसआई सुरेंद्र कुमार और अनिल भी पहुंचे।