Ghazipur News: जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई मासिक समीक्षा बैठक में कार्यदायी संस्थाओं को स्पष्ट निर्देश...
Ghazipur News: जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई मासिक समीक्षा बैठक में कार्यदायी संस्थाओं को स्पष्ट निर्देश दिए कि यदि वे सरकारी निर्माण कार्य समय-सीमा में पूरा नहीं करते, तो उनके खिलाफ FIR दर्ज कराई जाएगी। साथ ही, उन्होंने उन विभागों के अधिकारियों को भी चेतावनी दी, जिन्होंने धन आवंटन के बाद भी काम में लापरवाही बरती है।
![]() |
Ghazipur News |
बैठक में मुख्यमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले योजनाएं, 50 लाख रुपये से अधिक लागत वाले निर्माण कार्य, “क्रिटिकल गैप” और “पूर्वांचल विकास निधि” जैसे महत्त्वपूर्ण पहलुओं की समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और मानकों पर भी जोर दिया, विशेष रूप से उन कार्यों पर, जो वित्तीय या अन्य कारणों से बंद पड़े हैं — उन्होंने संबंधित गतिविधियों को बढ़ाने के लिए जरूरी पत्राचार करने और समय पर काम पूरा करने का भी निर्देश दिया।
इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, मुख्य चिकित्साधिकारी सुनील पांडेय, परियोजना निदेशक दीन दयाल वर्मा, एवं अर्थ एवं संख्याधिकारी चन्द्रशेखर प्रसाद सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।