वाराणसी। हिमालय परिवार ( Himalaya Pariwar ) के संस्थापक और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक डॉ. इंद्रेश कुमार ने एक ऑनलाइन बैठक के...
वाराणसी। हिमालय परिवार (Himalaya Pariwar) के संस्थापक और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक डॉ. इंद्रेश कुमार ने एक ऑनलाइन बैठक के दौरान काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के गणित विभाग के प्रोफेसर डॉ. शशिकांत मिश्र को काशी प्रांत का क्षेत्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया।
![]() |
Himalaya Pariwar |
बैठक में संगठन के उद्देश्यों को और अधिक प्रभावी बनाने तथा अखंड भारत की संकल्पना को साकार करने पर जोर दिया गया। इस अवसर पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व प्रांत प्रचारक एवं संघ के अखिल भारतीय राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य रूपेश, राष्ट्रीय अध्यक्ष व फिल्म अभिनेता गजेंद्र चौहान, कार्यकारी अध्यक्ष परमजीत सिंह गिल और राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. निलेश सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।
नई जिम्मेदारी मिलने के बाद प्रो. शशिकांत मिश्र ने कहा कि वे संगठन को और मजबूत बनाने तथा इसके लक्ष्यों को जन-जन तक पहुँचाने के लिए कार्य करेंगे। इस दौरान क्षेत्रीय महामंत्री मुकेश पांडेय, क्षेत्रीय मंत्री विनय सिंह, डॉ. शैलेश गुप्ता, वाराणसी उपाध्यक्ष यादवेन्दु द्विवेदी, नवीन सिंह, शैलेश, क्षेत्र प्रचार प्रमुख सुरेंद्र तिवारी और अविनाश उपाध्याय भी मौजूद रहे।