google.com, pub-8818714921397710, DIRECT, f08c47fec0942fa0 महाबोधि एक्सप्रेस का चंदौली मझवार स्टेशन पर ठहराव दोबारा बहाल, सांसद साधना सिंह ने दिखाई हरी झंडी - Purvanchal samachar - पूर्वांचल समाचार

Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ads

महाबोधि एक्सप्रेस का चंदौली मझवार स्टेशन पर ठहराव दोबारा बहाल, सांसद साधना सिंह ने दिखाई हरी झंडी

Chandauli News:  महाबोधिएक्सप्रेस(12397/12398) अब दोबारा चंदौली मझवार रेलवे स्टेशन पर रुकेगी।  इस बहुप्रतीक्षित सुविधा को राज्य सभा सांसद सा...

Chandauli News: महाबोधिएक्सप्रेस(12397/12398) अब दोबारा चंदौली मझवार रेलवे स्टेशन पर रुकेगी। 
इस बहुप्रतीक्षित सुविधा को राज्य सभा सांसद साधना सिंह ने बुधवार को हरी झंडी दिखाकर बहाल कराया, जिससे जिले के यात्रियों को बड़ी राहत मिली है।
Chandauli News: महाबोधि एक्सप्रेस का चंदौली मझवार स्टेशन पर ठहराव दोबारा बहाल, सांसद साधना सिंह ने दिखाई हरी झंडी, Purvanchal Samachar, image
Chandauli News
यह ठहराव कोरोना काल के दौरान बंद हो गया था, जिससे यात्रियों को मुगलसराय या वाराणसी जाकर ट्रेन पकड़नी पड़ती थी, जिससे समय और खर्च दोनों बढ़ जाते थे। स्थानीय लोगों की लगातार मांगों के बाद राज्य सभा सांसद साधना सिंह और दर्शना सिंह ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सहित उच्च अधिकारियों से संपर्क कर इस मुद्दे को उठाया। 

सांसद साधना सिंह ने बताया कि  यह बहुत बड़ा कदम है, और भविष्य में जिला मुख्यालय वाले स्टेशन पर अन्य सुविधाएँ जैसे गेस्ट हाउस आदि भी स्थापित किए जाएंगे। साथ ही अन्य महत्वपूर्ण ट्रेनों के लिए भी ठहराव की माँग की जा रही है। 

स्थानीय जनता और जनप्रतिनिधियों ने इस निर्णय पर खुशी जताई है। स्टेशन पर उपस्थित लोगों ने कहा कि महाबोधि एक्सप्रेस का ठहराव, समय की बचत करेगा और सामाजिक-आर्थिक विकास को गति देगा।

इस दौरान वाणिज्य मंडल अभियंता श्वाती राज, मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्वनाथ, स्टेशन अधीक्षक उज्जवल कुमार सिंह, स्टेशन मास्टर, सपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर, नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील यादव आदि लोग मौजूद रहे।