google.com, pub-8818714921397710, DIRECT, f08c47fec0942fa0 अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की समीक्षा बैठक संपन्न | Review meeting of Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad concluded - Purvanchal samachar - पूर्वांचल समाचार

Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ads

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की समीक्षा बैठक संपन्न | Review meeting of Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad concluded

गाजीपुर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ABVP   द्वारा जिला कार्यालय टेक्सी स्टैण्ड पर आगामी कार्य योजनाओं को लेकर जिला समीक्षा योजना बैठक सं...

गाजीपुर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ABVP  द्वारा जिला कार्यालय टेक्सी स्टैण्ड पर आगामी कार्य योजनाओं को लेकर जिला समीक्षा योजना बैठक संपन्न हुआ।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की समीक्षा बैठक संपन्न | Review meeting of Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad concluded, abvp image, purvanchal samachar

इस बैठक में तय किया गया की  तीस हजार छात्र छात्राओं को परिषद की सदस्यता दिलाई जायेगी।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापनाकाल 9 जुलाई को लेकर छात्रहित एवं समाजहित के लिए कार्य कर रहा है।

विभाग संगठन मंत्री जी ने बताया की यह बैठक वर्ष में एक बार होती है, जिसमें पिछले एक वर्षों में हुए कार्यों  की समीक्षा होती है और आगामी एक वर्ष के संगठन कार्यों की योजना बनाई जाती है।बैठक तीन सत्रों में सम्पन्न हुई।वर्ष 2022. 23 में हुए कार्य की समीक्षा किया गया एवम् वर्ष 2023-24 की आगामी योजना बनाई गई। तथा इस वर्ष 2023-24 में जिले भर में 30000 छात्र छात्राओं एवम् शिक्षकों को सदस्य बनायेंगा।  2023-24 में विद्यार्थी परिषद के मुख्य आयाम (SFD), (SFS), (RKM), (MEDIVISION) के कार्यों के माध्यम से जिले में सभी विकास खंडों तक परिषद के कार्य विस्तार की योजना बनाई गई।

इस बैठक में मुख्य रूप से डाक्टर रवि शेखर सिंह , विपुल जी ,सांरग राय, शिवम पांडे, शिवांशु, प्रंशात, मनीष, सत्यप्रकाश, शाश्वत सिंह तथा अन्य कार्यकर्ता उपस्थ्ति रहे।

यह भी पढ़े