google.com, pub-8818714921397710, DIRECT, f08c47fec0942fa0 जेल में बंद किसानों से मिले सपा नेता | SP leader met jailed farmers - Purvanchal Samachar - Purvanchal samachar - पूर्वांचल समाचार

Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ads

जेल में बंद किसानों से मिले सपा नेता | SP leader met jailed farmers - Purvanchal Samachar

   वाराणसी। विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा एवं समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ पहलवान जेल में बंद किसानों से मिले। उन्होनें...

   वाराणसी। विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा एवं समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ पहलवान जेल में बंद किसानों से मिले। उन्होनें ने कहा की रोहनिया क्षेत्र के बैरवन मोहनसराय में ट्रांसपोर्ट नगर एवं आवासीय नगर बसाने के नाम पर किसानों की सहमति के बिना जिला प्रशासन एवं विकास प्राधिकरण के द्वारा  किए गए कब्जे के प्रयास की कार्यवाही के दौरान विरोध कर रहे किसानों पर लाठीचार्ज करते हुए फर्जी मुकदमे लाद कर जिला कारागार वाराणसी में निरुद्ध किया गया है। 

जेल में बंद किसानों से मिले सपा नेता | SP leader met jailed farmers - Purvanchal Samachar


   किसानों पर हुए लाठीचार्ज की न्यायिक जांच कराते हुए बिना शर्त मुकदमा वापसी की मांग किया। दोषी अधिकारियों एवं वीडीए कर्मियों पर कार्यवाही की भी मांग की।

         उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा की, यदि शीघ्र प्रभावित किसानों से वार्ता कर कोई उचित हल नहीं निकाला जाता है तो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे और निर्णायक आंदोलन करेंगे।