google.com, pub-8818714921397710, DIRECT, f08c47fec0942fa0 एप्पल ने लांच किया विजन प्रो हेडसेट | Apple Vision Pro Headset: Price, Specs and Other Details - Purvanchal samachar - पूर्वांचल समाचार

Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ads

एप्पल ने लांच किया विजन प्रो हेडसेट | Apple Vision Pro Headset: Price, Specs and Other Details

 ऐप्पल Apple का  डब्ल्यूडब्ल्यूडीसी WWDC 2023 इवेंट हो चुका है, दो ढ़ाई घंटे का इवेंट था। लेकिन हम कुछ घंटे के अंदर इस इवेंट की जो बड़ी बात ये...

 ऐप्पल Apple का  डब्ल्यूडब्ल्यूडीसी WWDC 2023 इवेंट हो चुका है, दो ढ़ाई घंटे का इवेंट था। लेकिन हम कुछ घंटे के अंदर इस इवेंट की जो बड़ी बात ये है।  वो बताने की मै प्रयास करूंगा।  एप्पल विजन प्रो हेडसेट अपने आप में बहुत ही खास प्रोडक्ट है।

एप्पल ने लांच किया विजन प्रो हेडसेट | Apple Vision Pro Headset: Price, Specs and Other Details  news image , purvanchal samachar
Apple Vision Pro Headset


एप्पल विजन प्रो हेडसेट की क्या खासियत है।

2014 के बाद पहली बार Apple कंपनी कुछ नया ऑल टूगेदर एक प्रॉडक्ट लेकर के आया है। वन मोर थिंग वन मोर थिंग वो था। विज़न प्रो हेडसेट Vision Pro Headset यह AR और VR वीआर को मिलाकर यह काम करता है, जिसे मिक्स रिऐलिटी हेडसेट कह सकते हैं, जैसा  हेडसेट का शेप है। 


इस तरह का हेडसेट मिक्स रियलिटी हेडसेट पहले मार्केट में नहीं थे।  जैसे ही आप इस हेडसेट को लगाएंगे उसके बाद आप एक अलग दुनिया में पहुँच जाएंगे। ऐसा नहीं है, दुनिया में यही रहेंगे।दरअसल Apple कंपनी ने यह किया है, की जो रियल वर्ल्ड है, और वर्चुअल वर्ल्ड है। इसको मिलाकर के जो भी पॉसिबिलिटीज़ थी वो इससे हो सकती है। 


आपने आयरन मैन फ़िल्म अगर देखी है तो उसमें टोनी स्टार्क जो होते है वो कंप्यूटर के सामने बैठे होते हैं और स्क्रीन बहुत सारी लगी होती है। वो इस तरीके से काम करते हैं। 


बिल्कुल एक फ्यूचरिस्टिक इमेज तैयार होती है। इस हेडसेट को लगाने के बाद भी उसी तरीके से आप काम करेंगे। इसके लिए कोई कीपैड वगैरह नहीं है। आप सिर्फ आँखों के इशारे से इसे कंट्रोल कर पाएंगे। 


उदाहरण के तौर आपने हेडसेट Vision Pro Headset लगा लिया और आपको कोई ऐप सोशल मीडिया ऐप्स या फिर शॉप इन गैप ओपन करना है, तो आप आँखों के इशारों से ओपन कर सकते हैं। जेस्चर कंट्रोल भी है, हाथ हिलाकर के भी आप ओपन कर सकते हैं। जैसे आपने ओपन कर लिया तो येसी थ्रू है। 


जैसे आपने विजन प्रो हेडसेट लगाया तो कार की जो चीजें हैं जो इंसान खड़े हैं वो सब कुछ देखेंगे और वहीं पे आपको वो स्क्रीन आपको ऐसा दिखेगा की एक बड़ी सी स्क्रीन खुल गई है और सामने जैसे कोई जैसे मेरे पीछे कोई खड़ा हैं, तो मैं अगर वो हेडसेट लगाऊंगा, तो वह व्यक्ति भी दिखेंगे और उसके आलावा जितनी सारे कॉन्टेन्ट है, वो भी देखेंगे तो, रीयल टाइम में उससे एंगेज कर सकते है। 

एप्पल ने लांच किया विजन प्रो हेडसेट | Apple Vision Pro Headset: Price, Specs and Other Details  news image , purvanchal samachar


करना भी आसान होगा। आप गेमिंग कर सकते हैं, फ़िल्म देख सकते हैं और उसमें जो स्क्रीन लगी है वो फ़ोर के स्क्रीन है जो टीवी की स्क्रीन होती है बिल्कुल उससे भी बेटर रेज़ोल्यूशन की है।


 अगर आप चाहेंगे की एक क्लिक करके आर पार देख पाए, वो भी देख पाएंगे। अगर एक क्लिक करके सामने का पूरा ब्लॉक हो जाएगा और आप डायरेक्ट आप उस स्क्रीन पे पूरा कॉन्टैक्ट देख पाएंगे।तो ये काफी विजनरी प्रोडक्ट्स है।

एप्पल विजन प्रो हेडसेट का किमत क्या है? What is the cost of Apple Vision Pro headset?

एप्पल विजन प्रो हेडसेट का किमत की बात करे तो, लगभग ₹3,00,000 के करीब है। भारत में ये आएगा या नहीं ये क्लियर नहीं है, लेकिन जब आएगा तो लगभग 3 अथवा ₹4,00,000 का हो सकता है तो आप फिलहाल आप इसका इंतजार करें। और यह प्रॉडक्ट ग्राउंड ब्रेकिंग साबित हो सकता है।