सदाबहार का पौधा बहुत ही लाभदायक और बहुत ही दिव्य गुणकारी औषधि है। मोटापे वालों के लिए दो तीन पत्तियाँ और इसकी थोड़ी सी जड़ को पानी में यदि आप...
सदाबहार का पौधा बहुत ही लाभदायक और बहुत ही दिव्य गुणकारी औषधि है। मोटापे वालों के लिए दो तीन पत्तियाँ और इसकी थोड़ी सी जड़ को पानी में यदि आप उबालते हैं, उबाल कर के उसको पी लेते हैं।
सुबह खाली पेट तो इससे निश्चित रूप से आपका जो मोटापा है वो कम होगा। डाइअबीटीज़ में इसे अत्यंत लाभ होगा। इससे भी बढ़कर की इसका जो एक प्रयोग है, हमने बहुत सारे रोगियों में किया है।
कैंसर के रोगियों के लिए कैंसर में भी यहाँ एक सहयोगी पौधा है। हालांकि शुगर के लिए इस सदाबहार से औषधि भी बनाते हैं। मधुनाशिनी दवा के अंदर इस सदाबहार की पत्तियाँ मिलाई हुई है।
इसके अतिरिक्त जिनका घाव है, यदि पक गया हो,उसमें से मोहाज निकल रहा है, भर नहीं रहा है। तो इसकी जड़ को घिसकर के यदि उस जगह पर लगाते हैं तो गांव भर जाएगा, घाव सूख जाएगा।
इन्फेक्शन होने से आप बच जाएंगे। उसके लिए भी हम बहुत ही कारगर और बहुत ही दिव्य गुणकारी औषधि हैं। तो मधुमेह के लिए प्रमेह के लिए, स्किन प्रॉब्लम के लिए इसका जरूर आप प्रयोग करें।
अपने घरों में, अपने गमलों में इसको जरूर लगाएं और इसके औषधीय गुणों से आप स्वयं लाभान्वित हो औरो को भी आप लाभान्वित करिए। और शुगर के लिए आप इसका प्रयोग निश्चित रूप से करिए। आपको लाभ मिलेगा और इससे निश्चित रूप से इस देश का हित होगा।