what is data science डाटा साइंस से रिलेटेड जॉब बहुत ज्यादा हाइपेंग होती है। और इन जॉब्स की बहुत ज्यादा डिमांड है इंडस्ट्री में क्योंकि स्कि...
what is data science
डाटा साइंस से रिलेटेड जॉब बहुत ज्यादा हाइपेंग होती है। और इन जॉब्स की बहुत ज्यादा डिमांड है इंडस्ट्री में क्योंकि स्किल्ड लोग बहुत कम है। इसके 771 प्रोडक्शन है कि 2025 तक इंडिया के अंदर डेटा साइंस DATA SCIENCE का जो सेक्टर है वो 16 बिलियन डॉलर से ग्रो कर रहा होगा।
What is Data Science |
अगर हम खुद डेटा साइन सीखना चाहे तो उसका क्या स्टेप बाई स्टेप प्रोसेसर रहेगां क्या रोड मैप रहेगा?
हम में से अगर किसी ने नेटफ्लिक्स चलाया होगा, प्राइम वीडियो चलाया होगा। यूट्यूब चलाया होगा तो वहाँ पर हम विडीओ देखते हैं। और हमने आज तक जैसी भी वीडिओज़ देखी है, उस हिसाब से हमारे लिए नई वीडिओज़ कुछ प्रॉडक्ट होती है। कि आप इसके बाद यह वाली विडीओ जाकर देख सकते हैं।
इसके अलावा हम ईमेल यूज़ करते होंगे तो उस पर स्पैम में कुछ मेल्स आती होंगी। मतलब ईमेल खुद ऑटोमैटिकली डिटेक्ट कर लेता है। की कौन सी जो मेल है वो स्पॉन्सर्ड है। कौन सी मेल ऐसे ही प्रमोशन के लिए हमें भेज दी गई है।
इसके साथ साथ हम फ़ोन चलाते हैं तो फ़ोन पर चैटिंग करते टाइम किसी को मैसेज कर दे। टाइम कुछ लिखते टाइम अगर हम स्पेलिंग गलत कर देते हैं तो ऊपर सही स्पेलिंग हमारे कभी कभी स्मार्ट फोन्स के अंदर डिस्प्ले कर दी जाती है।
तो यह जो ऑटो करेक्ट का ऑटो कंप्लीट का यह जो फीचर होता है, फोन्स के अंदर यह भी डेटा साइंस की देन हैं। अब डेटा साइंस का बेसिक मतलब होता है कि काफी सारा डेटा कलेक्ट करना, उसको ऐनालाइज करना यानी उस पर काम करना, उसमें पैटर्न ढूँढना और साथ में उसके कुछ इनसाइट्स दे देना।
यानी उस डेटा से ढूंढकर हमने कौनसी नयी चीज़ ढूंढकर निकाली है? जैसे अगर हम नेट फ्लिक्स चलाते हो, तो उस पर हम मोस्टली अगर हॉरर मूवीज़ देख रहे हैं। या फनी मूवीज़ देख रहे हैं तो नेटफ्लिक्स अगली जो मूवी हमें प्रॉडक्ट करके बताएगा।
बहुत हाई चान्स है कि वह एक हॉरर रिलेटेड मूवी होगी या अगर हम कॉमेडी मूवीज़ देखते हैं तो वो एक कॉमेडी रिलेटेड मूवीज़ होंगी। तो इस तरीके से जब डेटा से इनसाइट्स निकाले जाते है,
जब डेटा से यूसफुल इन्फॉर्मेशन निकाली जाती है। वह डेटा साइंस का प्रोसेसर होता है। अब आर्टिफिशियल इन्टेलिजेन्स, मशीन लर्निंग, डीप लर्निंग जैसे अगर हमने टर्म सुनी है तो यह सारी की सारी चीजें डेटा साइंस का पार्ट है। डेटा साइंस में तीन पार्ट्स होते हैं।
पहला होता है डेटा को कलेक्ट करना, दूसरा डेटा को आने लाइंस करना, तीसरा उससे कुछ इनसाइट्स निकालना और उन इन साइट्स को बिज़नेस प्रॉब्लम्स को सॉल्व करने के लिए यूज़ करना।
आज के डेट में सोशल मीडिया बहुत ज्यादा है। इन्टरनेट बहुत ज्यादा है तो हर सेकंड में हम इतना ज्यादा डेटा स्टोर करते हैं। कि उसकी हद नहीं है। पहले जब इन्टरनेट नया — नया आया था। या जब टेक्नोलॉजी लोग इतना यूज़ नहीं करते थे। तो डेटा बहुत कम होता था और डेटा को हम स्प्रेडशीट की फार्म में एक सेल की फार्म में लिखा करते थे।
सबसे पहले आपको लर्निंग और प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सिखना पड़ेगा। जैसे — पाइथन ,पाइथन जो सबसे ज्यादा लोग यूज़ करते हैं।
डाटा साइंस का मतलब होता है डेटा का उपयोग करके इन साइटों इन्टेलिजेन्स प्राप्त करना। डेटा साइनस एक ऐसा इंटरडिस्प्लिनरी फील्ड है, जिसमें स्टैटिक्स, कंप्यूटर साइंस,डोमेन नॉलेज जैसे तत्व मिलती है। इसका मेन गोल होता है। डेटा को ऐनालिटिक्स करके इनसाइट निकालना, उसको डिसीज़न मेकिंग में करना, वाइज डेटा, साइनस, इम्पोर्टेन्ट
डाटा साइंस की अहमियत क्या है?
आज कल दुनिया में बहुत सारे डेटा जेनरेट होते हैं और इन डेटा वो एनलाइज करके निकालना बहुत इम्पोर्टेन्ट है। डेटा साइंस हमें डेटा ड्राइविंग डिसीजन लेने में मदद करता है।
बिज़नेस और सोसाइटी के लिए बहुत सारे बेनिफिटस प्रोवाइड करता है। डेटा साइंस का उपयोग फ़ाइनैन्स हेल्थ केयर और बहुत सारे फील्ड में किया जाता है। ऐप्लिकेशन ऑफ डेटा साइंस डेटा साइंस का उपयोग बहुत सारे में किया जाता है।
जैसे की फाइनैन्शियल ऐनलिसिस स्टेटस साइंस का उपयोग करके हम फाइनैंशल डेटा को ऐनालाइज करके इनसाइट निकाल सकते हैं। इन्वेस्टमेंट डिसीजन लेने में मदद कर सकते हैं।
हेल्थ केयर डाटा साइन्स का उपयोग करके हम हेल्थ केयर डेटा को ऐनालाइज कर सकते हैं। और मेडिकल डाइग्नोसिस में मदद कर सकती है।
एजुकेशन डेटा साइंस का उपयोग करके हम स्टूडेंट डेटा को एनलाइज करके उनके लर्निंग पैटर्न और परफॉर्मेन्स को समझ सकते हैं और उन्हें वैक्टर सपोर्ट प्रोवाइड कर सकते हैं।
मार्केटिंग डेटा साइंस का उपयोग करके हम कस्टमर बिहेव्यर और प्रेफरेंसेस को समझ सकते हैं। और बेटर मार्केटिंग स्ट्रैटिजीज डेवलप कर सकते हैं।
डाटा प्रोसेसेस क्या है?
डाटा कलेक्शन सबसे पहले हमे डेटा को कलेक्ट करना होता है। डेटा कलेक्शन में हम स्ट्रक्चर्ड अनस्ट्रक्चर्ड डोनर का उपयोग करते है। डेटा कलेक्शन के बाद हम डेटा को प्रिपेर करते हैं। इसमें डेटा, इन्टेगरेशन और डेटा ट्रांसफॉर्मेशन जैसे स्टेप्स होते हैं। डेटा ऐलिस इस डेटा प्रिपरेशन के बाद हम डेटा को ऐनालाइज करते हैं।
इसमें स्टेटिकल मोडलिंग, मशीन लर्निंग और डेटा विजुअलाइजेशन जैसे का उपयोग करते हैं। इसलिए हम मशीन लर्निंग मॉडल्स डिवेलप करते हैं। और उन्हें टेस्ट करते हैं। और रियल वर्ल्ड प्रॉब्लम को सॉल्व करते हैं।
Data Science |
Data Science College In India
अगर आप भी क्लास ट्वेल्थ में है और डेटा साइंस की फील्ड में आने की सोच रहे हैं तो यह लेख आपके लिए ही है। इस लेख में हम बात करेंगे डेटा साइंस के टॉप फाइव कॉलेजेस की। हालांकि इसमें कोई रेटिंग नहीं होगी। यह पूरे टॉप फाइव कॉलेजेस हैं
जो आपको सबसे पास में हो, और जो आपको सूट करे। वह आप ले सकते हैं।
IIT Madras
सबसे पहला कॉलेज आईआईटी मद्रास, बीएससी इन डेटा साइंस की डिग्री प्रोवाइड करता है। जो की थ्री ईयर की है। और यह जो है ऑनलाइन कोर्स है, यह ऑफ लाइन नहीं होगा।
आप घर बैठे भी कर सकते हैं। आप कही पे भी हो।आप इसको कर सकते हैं। और जो उसकी रेटिंग 1.9 है।
और जो आपकी फीस होगी वह 1,00,000 है। पूरे टोटल ईयर में आपको ₹1,00,000 देने पड़ेंगे। आईआईटी मद्रास में बीएससी डेटा साइंस के लिए आपका एक एग्जाम होगा, जो की आपको देना होता हैं उसके बाद आप इस कोर्स को कंटिन्यू कर सकते हैं। हालांकि पूरा कोर्स ऑनलाइन ही होगा।
Kristu Jayanti College
सेकंड कॉलेजेस की तरफ जो कि हैं kristu jayanti college यह बैंगलोर में है और यह आपको बीएससी डेटा साइंस और साथ ही साथ बीसीए इन डेटा ऐनालिटिक्स स्पेशलाइजेशन के साथ प्रोवाइड करता है। तो यह दो डिग्री प्रोवाइड करता है।
आप दोनों में से कोई भी चुन सकते हैं? या तो बीएससी डेटा साइंस या फिर बीसीए डेटा ऐनैलिटिक्स।
इसके जो कोर्स की जो पूरा फीस हैं। वह लगभग ₹2,50,000 है। और यह एक प्राइवेट कॉलेज है। इसकी जो रेटिंग है वह 8.4 है।
Loyola Academy
थर्ड कॉलेज की तरफ जो की है तेलंगाना में लोयोला अकैडमी डिग्री पीजी कॉलेज। इसकी जो रेटिंग है वो 8.2 है। यह आपको बीएससी कंप्यूटर डेटा साइंस ऐनालिटिक इंजीनियरिंग की डिग्री प्रोवाइड करता है। और इसकी जो टोटल फीस 1.21 लाख हैं।
Sri Ramachandra Institute of Higher Education and Research
फोर नम्बर पर जो कॉलेज है। वह चेन्नई में है, श्री रामा चन्द्र इंस्टीट्यूट ऑफ हाई एजुकेशन एंड रिसर्च ये आपको प्रोवाइड करता है बीएससी डेटा साइंस एंड बिज़नेस एनालिटिक्स की डिग्री जो की थ्री ईयर की होगी और इसकी जो रेटिंग है वो 7.9 हैं। और जो आपकी फीस होगी वह फर्स्ट ईयर में 75,000 होगी।
DSEU
फाइव नम्बर पर DSEU दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी जो कि दिल्ली की एक गवर्नमेंट यूनिवर्सिटी है। जो की 2020 में स्टैब्लिश हुई थी। और इसमें आपको बीएससी डेटा ऐनालिटिक्स की डिग्री मिलती है। जो की आपको पूरे इंडिया में कही पर भी नहीं मिलेगी।
आपको बीएससी डेटा साइंस बिज़नेस एनालिटिक्स की डिग्री मिल जाएगी, लेकिन आपको बीएससी इन डेटा ऐनालिटिक्स नहीं मिलेगी। और इसकी जो कोर्स की जो फीस है वह 1.66 है। लेकिन एक इम्पोर्टेन्ट चीज़ ये भी है की यह कॉलेज आपको प्रोवाइड करता है 100% स्कॉलरशिप 50% और 25 स्कॉलरशिप एलिजिबिलिटी क्योंकि दिल्ली गवर्नमेंट दिल्ली स्टूडेंट्स को प्रोवाइड करती है। तो यहाँ कॉलेज आपके लिए बेहतरीन हो सकता है। और जो इसकी रेटिंग 8.5 है।
और ज्यादा जानकारी के लिए आप इन सभी कॉलेजेस की ऑफिसियल वेबसाइट पर अवश्य विजिट करें।
डाटा साइंस कितने दिन का कोर्स है?
डाटा साइंस डिप्लोमा 3—6 माह का है. और पीजी डिप्लोमा कोर्स 1 — 2 वर्ष होती है.
FQA People also ask
डाटा साइंटिस्ट की सैलरी कितनी होती है?
डाटा साइंटिस्ट की सैलरी लगभग 15—25 लाख प्रतिवर्ष के आस पास होता है। सैलरी कम्पनी के उपर निर्भर करता है। की आप कीस स्तर के कम्पनी में जॉब करते है।
क्या डाटा साइंस भारत में एक अच्छा करियर है?
जी हॉ भारत में डाटा साइंस का बहुत ही अच्छा करियर है।
डाटा साइंस के लिए सबसे अच्छा देश कौन सा है?
डाटा साइंस में सर्वश्रेष्ठ देश में ऑस्ट्रेलिया,यूएसए,भारत,कनाडा,फ्रांस आदि देश शामिल है।