google.com, pub-8818714921397710, DIRECT, f08c47fec0942fa0 जीवन दीप स्कूल: लायंस क्लब के तत्वाधान में शिक्षण समूह की ओर से कजरी महोत्सव का आयोजन Purvanchal Samachar - Purvanchal samachar - पूर्वांचल समाचार

Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ads

जीवन दीप स्कूल: लायंस क्लब के तत्वाधान में शिक्षण समूह की ओर से कजरी महोत्सव का आयोजन Purvanchal Samachar

 वाराणसी: लायंस क्लब के तत्वाधान में शिक्षण समूह की ओर से कजरी महोत्सव का आयोजन जीवन दीप स्कूल ऑफ नर्सिंग में शनिवार को प्रातः 11:30 बजे से...

 वाराणसी: लायंस क्लब के तत्वाधान में शिक्षण समूह की ओर से कजरी महोत्सव का आयोजन जीवन दीप स्कूल ऑफ नर्सिंग में शनिवार को प्रातः 11:30 बजे से शुरू हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना व दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। 

Kajri Festival organized by the teaching group under the auspices of Lions Club
जीवन दीप स्कूल

इस मौके पर लायंस क्लब गोदावरी वाराणसी के अध्यक्ष डॉक्टर अंशु सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि सावन माह की पहचान है कजरी लोग की लेकिन समय के साथ या धीरे धीरे विलुप्त होती जा रही है। वातावरण सूना सूना लग रहा है। हर मौसम में अलग अलग लोक गीतों का अपना अलग महत्त्व होता था, जो अब नहीं सुनने में मिल रहा है। चार दशक पहले सावन महीने में रोकनी शुरू होती थी तो महिलाएं पारंपरिक कजरी गीत गाती थी। 

आगे चलकर लायंस क्लब के सचिव डॉक्टर ममतासिंह ने कहा कि सावन का महीना कब आ कर चला जा रहा है पता ही नहीं चलता। लेकिन आज की पीढ़ी के कानों तक कजरी के बोल नहीं पहुँच पाते हैं। आधुनिकता के इस दौर में हम सबको मिलकर कजरी जैसे लोक गीतों को फिर से समाज के बीच वापस लाना है। कार्यक्रम का संचालन अलका सिंह ने किया तथा इस अवसर पर महा विद्यालय की शिक्षा संकाय की शिक्षिकाएं उपस्थित थीं।