google.com, pub-8818714921397710, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Krishna Janmashtami: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व इस बार काशीवासी बड़े धूमधाम के साथ मना रहे हैं - पूर्वांचल समाचार - Purvanchal samachar - पूर्वांचल समाचार

Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ads

Krishna Janmashtami: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व इस बार काशीवासी बड़े धूमधाम के साथ मना रहे हैं - पूर्वांचल समाचार

Varanasi News: जन्माष्टमी के पावन बेला पर बाजारों में विभिन्न प्रकार के भगवान श्री कृष्ण के झूले, बांसुरी, मूर्ति तथा अन्य सजावटी सामानों क...

Varanasi News: जन्माष्टमी के पावन बेला पर बाजारों में विभिन्न प्रकार के भगवान श्री कृष्ण के झूले, बांसुरी, मूर्ति तथा अन्य सजावटी सामानों की दुकानें सज गई हैं। काशी क्षेत्र में लड्डू गोपाल की ड्रेस और श्रृंगार की दुकानों पर काफी भीड़ देखने को मिली। श्रद्धालु ठाकुरजी के लिए सामान की खरीदारी करने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिये। 

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व इस बार काशीवासी बड़े धूमधाम के साथ मना रहे हैं - पूर्वांचल समाचार
 Krishna Janmashtami

इस बार पर्व को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व इस बार काशीवासी बड़े धूमधाम के साथ मना रहे हैं। कृष्ण जन्माष्टमी  (Krishna Janmashtami ) में गली मोहल्लों के अलावा मंदिरों में भी झांकियां सजाने की तैयारियां चल रही है। 

प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी मंदिरों को रंग बिरंगी झालरों से सजाया गया है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह है। वहीं दुकानदारों को भी अच्छे कारोबार की उम्मीद है। 2 दिन त्यौहार के श्रेष्ठ रहने पर बाजार सज गए हैं। दुकानों पर लड्डू गोपाल जी की ड्रेस सज गयी है। 

ड्रेस के अलावा झूला, बांसुरी, उनका शृंगार का सामान भी सजाया गया है। श्रद्धालु खरीदारी कर रहे हैं।लंका क्षेत्र में दुकान लगाने वाले दुकानदार ने बताया कि लड्डू गोपाल जी की ड्रेस ₹35 से लेकर ₹300 तक की है, फैंसी झूले की मांग ज्यादा है, झूला ₹250 से लेकर ₹1800 तक है। वृंदावन से आए ड्रेस और श्रृंगार की मांग ज्यादा है। वहीं बाजारों में खरीदारी करने वाले लोग दिखने लगे हैं।