google.com, pub-8818714921397710, DIRECT, f08c47fec0942fa0 जानिए किस मुख्यमंत्री को ED ने भेजा समन, अदालत को भी किया गया सूचित - Purvanchal Samachar - Purvanchal samachar - पूर्वांचल समाचार

Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ads

जानिए किस मुख्यमंत्री को ED ने भेजा समन, अदालत को भी किया गया सूचित - Purvanchal Samachar

झारखंड: ईडी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को इन को पूछ्ताछ के लिए समन भेजा। मामला रांची में जमीन की खरीद फरोख्त में अनियमितता पाए ज...

झारखंड: ईडी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को इन को पूछ्ताछ के लिए समन भेजा। मामला रांची में जमीन की खरीद फरोख्त में अनियमितता पाए जाने से जुड़ा है। ईडी ने हेमंत सोरेन से 2 दिन के अंदर पेश होने के लिए कहा और ऐसा ना करने पर सीधी कार्रवाई की बात कही है। आपको बता दें कि हेमंत सोरेन को ईडी की तरफ से यह सातवाँ समन भेजा गया है।

जानिए किस मुख्यमंत्री को ED ने भेजा समन, अदालत को भी किया गया सूचित - Purvanchal Samachar - jharkhand-state-ranchi-ed-seeks-time-through-letter-to-interrogate-cm-hemant-soren
Jharkhand News

लगातार समन पर समन हेमंत सोरेन को भेजे जा रहे हैं, लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं दिया जा रहा है। ईडी के ओर से इस बार सख्ती से निपटने की बात कही है।

इससे पहले छह बार ईडी ने समन किए हैं। हेमंत सोरेन को और पूछ्ताछ के लिए उन्होंने बुलाया है। हेमंत सोरेन को रांची में पूछ्ताछ के लिए बुलाया है। इसके अलावा उनसे यह भी कहा है, की आप जहाँ भी पूछ्ताछ में शामिल हो सकते हैं।

आप वहाँ आ सकते हैं, लेकिन हेमंत सोरेन बार बार उन समन की अवहेलना करते रहे। और इनके पूछ्ताछ में शामिल नहीं हुए। यह रांची का एक मामला है जहाँ जमीन से जुड़ा हुआ मामला है। 

यह कहा गया है की अगर उनके पास समय नहीं है तो वह समय बताए किस समय पर, किस स्थान पर, ईडी के अधिकारी आपसे पूछ ताछ कर सकते हैं। या आप का बयान ले सकते हैं। तो इस संबंध में इस बात का भी स्पष्ट जो उल्लेख है वो कर दिया गया है। इसके साथ साथ ही अदालत को भी इस बात की जानकारी दी गयी है।