google.com, pub-8818714921397710, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Noida Jewar Airport: जेवर एअरपोर्ट के काम में जुटी सभी एजेंसियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं - पूर्वांचल समाचार - Purvanchal samachar - पूर्वांचल समाचार

Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ads

Noida Jewar Airport: जेवर एअरपोर्ट के काम में जुटी सभी एजेंसियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं - पूर्वांचल समाचार

Noida News: नोएडा में बन रहे जेवर एअरपोर्ट पर सिविल एविएशन मंत्रालय ने प्रोग्रेस रिपोर्ट मांगी है। जेवर एअरपोर्ट के काम में जुटी सभी एजेंसि...

Noida News: नोएडा में बन रहे जेवर एअरपोर्ट पर सिविल एविएशन मंत्रालय ने प्रोग्रेस रिपोर्ट मांगी है। जेवर एअरपोर्ट के काम में जुटी सभी एजेंसियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। और को ऑर्डिनेशन कमेटी की अगली बैठक से पहले सभी एजेंसियों को अपना अपना काम पूरा करने के लिए कहा गया है। 

जेवर एअरपोर्ट को लेकर प्रशासन ऐक्शन में नजर आ रहा है। नोएडा अथॉरिटी के सीईओ अरुणवीर सिंह ने बताया कि जेवर एअरपोर्ट का काम तेजी से चल रहा है। रनवे का काम भी अपने आखिरी चरणों में चल रहा है।

Jewar Airport पर प्रगति को देखते हुए सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने संतुष्टि दिखाई दे रही है। अयोध्या के बाद अब उत्तर प्रदेश में अगला इंटरनैश्नल एअरपोर्ट जेवर का होगा जिसका जल्द ही उद्घाटन होना है। 

Noida Jewar Airport: जेवर एअरपोर्ट के काम में जुटी सभी एजेंसियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं - पूर्वांचल समाचार
Noida News

फरवरी में ट्रायल के लिए रनवे तैयार हो जाएगा। अभी तक की स्थिति के मुताबिक एटीसी और टर्मिनल बिल्डिंग पर कार्य में भी अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसके बाद फरवरी तक रन वे भी ऑपरेशनल हो जाएगा। 

सीईओ ने बताया कि एअरपोर्ट की लेंथ को लेकर योगी सरकार काफी गंभीर है ताकि ट्रायल जल्द समयानुसार शुरू हो सके। योगी सरकार ने पहले ही तय कर दिया था। कि प्रोजेक्ट समय से पूरा किया जाना चाहिए। साथ ही एअरपोर्ट पर अन्य दी जाने वाली सुविधाओं को भी अंतिम रूप दिया जाना है।

आपको बता दें कि जेवर एअरपोर्ट उत्तर प्रदेश सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है। कई बार खुद सीएम योगी का दौरा कर चूके हैं। एअरपोर्ट के विकास के लिए ईपीसी कॉंट्रैक्टर टाटा प्रोजेक्ट का काम तेजी से चल रहा है। इस एअरपोर्ट के निर्माण में लगी सभी एजेंसियों को कड़े निर्देश हैं। समन्वय से तय समय में लक्ष्य को पूरा करें।