Ghazipur News: गाजीपुर में भारतीय निर्वाचन आयोग की ओर से स्वीप कार्यक्रम के तहत रायफल क्लब सभागार से मतदाता जागरूकता वैन को मुख्य विकास अधि...
Ghazipur News: गाजीपुर में भारतीय निर्वाचन आयोग की ओर से स्वीप कार्यक्रम के तहत रायफल क्लब सभागार से मतदाता जागरूकता वैन को मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान, मुख्य विकास अधिकारी के देख रेख में जिला निर्वाचन कार्यालय से महुआबाग स्थित राजकीय गर्ल्स इंटर कॉलेज तक वैन के साथ रैली भी निकाली गई, जहां पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।
![]() |
Ghazipur News |
मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने बताया कि चुनाव आयोग से एक वैन मिली है जो जिले के कम प्रतिशत मतदान वाले विधानसभा में मतदाताओं जागरूकता करने के लिए रवाना किया गया है। इसके माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का काम किया जाएगा। जमानिया, मुहम्मदाबाद और जहूराबाद विधानसभा में वैन जाएगी। इस अभियान में एसडीएम प्रखर उत्तम, डीआईओएस कैस्तुभ सिंह, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अरविंद, सविता सिंह सहित तमाम अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक, और स्कूली छात्र-छात्राएं शामिल रहे।