Ghazipur News: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिलाअधिकारी आर्यका अखौरी ने में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया। Ghazipur News जिलाअधिकारी ...
Ghazipur News: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिलाअधिकारी आर्यका अखौरी ने में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया।
![]() |
Ghazipur News |
जिलाअधिकारी आर्यका अखौरी ने मतदाता जागरूकता की शपथ दिलायी, उन्होनें कहा कि जो प्रत्याशी अच्छा लगे उन्हें ही आप वोट करें, इसके साथ ही जिलाअधिकारी महोदय ने कहा आप लोग बगैर भय और प्रलोभन के मतदान करें।
जिलाअधिकारी ने कहा कि कोई भी शख्स किसी भी प्रकार से भय एंव दंगे के उद्वेश्य से मतदान में अड़चन डालता है,तो इसकी जानकारी आप टोल फ्री नंबर 1950 या टेलिफोन नंबर 0548 220211 पर सूचना दे सकते है। इसके साथ ही, सी—विजिल एप डाउनलोड कर यहा पर भी शिकायत कर सकते है।
जिलाधिकारी ने लोगों को अपील और जागरूक करते कहा कि पहले मतदान उसके बाद जलपान।