Varanasi News: काशी में महामंडलेश्वर हिमांगी सखी के खिलाफ किन्नर समाज ने विरोध प्रदर्शन किया गया। किन्नर समाज ने हिमांगी हाय-हाय के नारे भी...
Varanasi News: काशी में महामंडलेश्वर हिमांगी सखी के खिलाफ किन्नर समाज ने विरोध प्रदर्शन किया गया। किन्नर समाज ने हिमांगी हाय-हाय के नारे भी लगाये। इसके बाद उन्होनें हिमांगी के खिलाफ जिलाअधिकारी महोदय को ज्ञापन भी दिया।
![]() |
Varanasi News |
किन्नरों ने कहा कि, हिमांगी सखी को अपने आप को महामंडलेश्वर बताना पूर्ण रूप से गलत है। पीएम नरेन्द्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का दावा करने वाली हिमांगी सखी को निशाने पर लेकर किन्नरों ने कहा कि काशी को बचाने के लिए हिमांगी सखी को यहां से भगाएंगे। हिमांगी सखी ढ़ोंगी है, वह काशी में आकर गंगा जमुनी तहज़ीब को बिगड़ने का प्रयास कर रही है।