google.com, pub-8818714921397710, DIRECT, f08c47fec0942fa0 CA धनंजय तिवारी बने इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (IIA) गाजीपुर के अध्यक्ष - Purvanchal Samachar - Purvanchal samachar - पूर्वांचल समाचार

Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ads

CA धनंजय तिवारी बने इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (IIA) गाजीपुर के अध्यक्ष - Purvanchal Samachar

Ghazipur News: लखनऊ के IIA भवन में आयोजित MSME की बैठक में माननीय कैबिनेट मंत्री पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार...

Ghazipur News: लखनऊ के IIA भवन में आयोजित MSME की बैठक में माननीय कैबिनेट मंत्री पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार माननीय श्री अरुण कुमार सक्सेना जी  द्वारा CA धनंजय तिवारी जी को इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (IIA) गाजीपुर के President का नियुक्ति पत्र दिया गया।

CA धनंजय तिवारी बने इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (IIA) गाजीपुर के अध्यक्ष, purvanchal samachar , ghazipur news, image purvanchal news
IIA Ghazipur President

श्री धनंजय तिवारी जी ने बताया कि उद्योगों के अनुकूल वातावरण के निर्माण के उद्देश्य साथ स्थापित आईआईए आज लगभग 14000 उद्यमी सदस्यों के साथ राष्ट्र निर्माण में अग्रणी भूमिका में है।

IIA सूक्ष्म,लघु और मध्यम उद्योग का भारत में सबसे बड़ी संस्था है, इसका मुख्यालय नोएडा में है। और लगभग कई स्थानों पर इनके ब्रांच है।

संस्था का मुख्य  उद्देश्य छोटे उत्पादन और सर्विस के व्यापारियों को आगे बढ़ाने  और उनकी समस्याएं को सरकार को अवगत करा कर उनका समाधान करना है।

श्री तिवारी ने बताया कि प्रत्येक जिले में जिला स्तर की उद्योग की बैठक में जिला अधिकारी महोदय के साथ बैठक कर नीति बना सकते हैं।

इसके साथ ही सरकार ने अपनी नीति में स्पष्ट किया है किसी भी उद्योग कल्याण की जिला की बैठक में IIA के दो लोगों को बैठक में बुलाया जाए एंव सुझाव लिया जाए।

CA धनंजय जी ने गाज़ीपुर के व्यापारियों से अपील किया कि, जिले को आगे बढ़ाने के लिए आईआईए के नीति के अनुसार कार्य करें।

उन्होंने कहा कि विशेष रूप से जिले के युवा उद्यमियों के लिए उनके समस्याओं की समाधान का पूर्णतः प्रयास किया जाएगा। उद्यमियों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष से मुलाकात कर शुभकामनाएं दीं।