Ghazipur News: मेरा युवा भारत गाजीपुर, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग (VBYLD) ...
![]() |
Purvanchal Samachar |
प्रतियोगिता की व्यापक जानकारी और अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज गाजीपुर में प्रधानाचार्य विवेक कुमार की अध्यक्षता में एक कार्यशाला आयोजित की गई।
युवाओं की भूमिका पर जोर
मेरा युवा भारत गाजीपुर के उपनिदेशक ने कहा कि “माननीय प्रधानमंत्री जी ने वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है। इस दिशा में युवाओं की सक्रिय भागीदारी बेहद अहम है।” उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे बड़ी संख्या में इस क्विज में भाग लेकर अभियान को सफल बनाएं।
राष्ट्रीय स्तर पर मिलेगा सम्मान
कार्यक्रम में बताया गया कि राष्ट्रीय स्तर पर पहले 10,000 युवाओं को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अलावा 3,000 युवाओं को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर दिल्ली जाने का अवसर मिलेगा।
तकनीकी मार्गदर्शन और ब्रांड एंबेसडर की घोषणा
कॉलेज के प्रवक्ता डॉ. मनीष कुमार तिवारी और डॉ. सौरभ पाठक ने प्रोजेक्टर के माध्यम से विद्यार्थियों को माय भारत पोर्टल पर पंजीकरण और प्रतियोगिता की पूरी प्रक्रिया समझाई।
इस दौरान प्रतियोगिता की प्रक्रिया सबसे कम समय में पूर्ण करने पर मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रथम वर्ष के छात्र अभिषेक सिंह यादव को कॉलेज का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया गया।
संचालन
कार्यक्रम का संचालन मेरा युवा भारत गाजीपुर के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सुभाष चंद्र प्रसाद ने किया।