google.com, pub-8818714921397710, DIRECT, f08c47fec0942fa0 गाजीपुर में पहुंची रेजांग ला रज कलश यात्रा, देशभक्ति से गूंजा जनपद - Purvanchal samachar - पूर्वांचल समाचार

Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ads

गाजीपुर में पहुंची रेजांग ला रज कलश यात्रा, देशभक्ति से गूंजा जनपद

गाजीपुर। देशभक्ति और शौर्य के भाव से ओतप्रोत रेजांग ला रज कलश यात्रा रविवार को गाजीपुर पहुंची तो हर ओर “भारत माता की जय” और “अमर शहीद अमर ...

गाजीपुर। देशभक्ति और शौर्य के भाव से ओतप्रोत रेजांग ला रज कलश यात्रा रविवार को गाजीपुर पहुंची तो हर ओर “भारत माता की जय” और “अमर शहीद अमर रहें” के जयघोष गूंज उठे।
गाजीपुर में पहुंची रेजांग ला रज कलश यात्रा, देशभक्ति से गूंजा जनपद , Purvanchal Samachar, image
पूर्वांचल समाचार 
अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा द्वारा संचालित इस यात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया।

यात्रा सिधौना टोल टैक्स से प्रारंभ होकर पूर्वांचल के गांधी दादा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए नंदगंज बाजार के समीप ग्रामसभा धरवा पहुंची, जहाँ अमर शहीद **शेषनाथ यादव** की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई।
गाजीपुर में पहुंची रेजांग ला रज कलश यात्रा, देशभक्ति से गूंजा जनपद , Purvanchal Samachar, image
रेजांग ला यात्रा के जिला संयोजक एवं जिलाध्यक्ष सुजीत यादव, जो शहीद शेषनाथ के भतीजे हैं, ने शहीद परिवारों का सम्मान किया। उन्होंने फौजियों का फूलमालाओं और अंगवस्त्र से स्वागत कर उनके प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त की।

यात्रा का नेतृत्व जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने किया, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय महासचिव मनोज यादव ने यात्रा का संचालन किया।
महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक यादव (एडवोकेट, सुप्रीम कोर्ट) इस यात्रा के मार्गदर्शक रहे।

इस दौरान अनेक विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे, जिनमें राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य बलिकरन यादव (पूर्व एसपी-डीआईजी), पूर्व एमएलसी विजय यादव, प्रदेश महासचिव रामयश यादव (अध्यक्ष, गाजीपुर कोर्ट), प्रदेश महासचिव रमेश यादव (प्रधान कट्या), प्रदेश उपाध्यक्ष राजाराम यादव (पूर्व एसडीएम), सपा नेता मदन यादव, कार्यकारी जिलाध्यक्ष रामज्ञान यादव (प्रधान इस्लामाबाद), प्रदेश सचिव धर्मेंद्र यादव (समाजसेवी), सपा अध्यक्ष कमलेश यादव, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष छोटे लाल यादव, सादात ब्लॉक अध्यक्ष ललिता यादव, शिक्षक सभा अध्यक्ष अजय करैला और समाजसेविका प्रिंसिपल पुनीता सिंह शामिल रहीं।
गाजीपुर में पहुंची रेजांग ला रज कलश यात्रा, देशभक्ति से गूंजा जनपद , Purvanchal Samachar, image
राष्ट्रीय महासचिव मनोज यादव ने रेजांग ला युद्ध के वीर शहीदों के अदम्य साहस की गाथा सुनाई, जिसे सुनकर जनसमूह भावविभोर हो उठा।

इस अवसर पर सर्व समाज, विभिन्न संगठनों और सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति ने यात्रा को ऐतिहासिक बना दिया।


सेवानिवृत्त सैनिकों ने रेजांग ला रज कलश यात्रा का किया स्वागत


अमर शहीदों की स्मृति में निकाली गई इस यात्रा का स्वागत सर्व सैनिक संगठन के जिला उपाध्यक्ष फौजी सुरेंद्र यादव के नेतृत्व में सेवानिवृत्त सैनिकों ने किया।
इस दौरान देशभक्ति का अद्भुत नजारा देखने को मिला, जब सैनिकों ने यात्रा में शामिल वीर फौजियों का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया और शहीदों के रज कलश को नमन किया।

कार्यक्रम में कैप्टन सुब्बा यादव, फौजी अभय यादव, **विशेसी सिंह कुसबाहा, सुबेदार मेजर मोहम्मद शुभ्रती, कैप्टन किर्शन कुमार बांध, कैप्टन उमा शंकर यादव, सूबेदार ओमप्रकाश यादव, हवलदार कल्याण यादव सहित दर्जनों सैनिक मौजूद रहे।

उन्होंने कहा कि रेजांग ला के शहीद केवल भारतीय सेना के नहीं, बल्कि पूरे भारत के गौरव हैं।
उनके बलिदान ने केवल सीमाओं की नहीं, बल्कि देशवासियों के आत्मसम्मान की रक्षा की।

संगठन पदाधिकारियों ने कहा कि रेजांग ला युद्ध भारतीय सैन्य इतिहास का स्वर्णिम अध्याय है, जहाँ 120 भारतीय जवानों ने 5 हजार चीनी सैनिकों से लोहा लेते हुए वीरगति प्राप्त की।

इस ऐतिहासिक यात्रा में प्रशासन, मीडिया और स्थानीय संगठनों ने भी सहयोग दिया।
जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने कहा — “मुझे गर्व है कि यह यात्रा नई पीढ़ी में राष्ट्रभक्ति की भावना जगाने का सशक्त माध्यम बनी है।