google.com, pub-8818714921397710, DIRECT, f08c47fec0942fa0 नारीशक्ति ने दिया राष्ट्र निर्माण का संदेश, सेविकाओं ने दिखाया अनुशासन और संगठन शक्ति- Purvanchal Samachar - Purvanchal samachar - पूर्वांचल समाचार

Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ads

नारीशक्ति ने दिया राष्ट्र निर्माण का संदेश, सेविकाओं ने दिखाया अनुशासन और संगठन शक्ति- Purvanchal Samachar

गाजीपुर। अग्रेसन मैरेज हाल में आज  राष्ट्र सेविका समिति , जो हिन्दू समाज की मातृशक्ति का संगठन है, उनके द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया...

गाजीपुर। अग्रेसन मैरेज हाल में आज राष्ट्र सेविका समिति, जो हिन्दू समाज की मातृशक्ति का संगठन है, उनके द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
नारीशक्ति ने दिया राष्ट्र निर्माण का संदेश, सेविकाओं ने दिखाया अनुशासन और संगठन शक्ति, Purvanchal Samachar, image
Purvanchal Samachar 
आपको बता दें कि राष्ट्र सेविका समिति की स्थापना वर्ष 1936 में हुई थी। आज के इस अवसर पर समारोह का शुभारंभ भगवा ध्वज आरोहण और शस्त्र पूजन से किया गया। गणवेशधारी सेविकाओं ने अनुशासित शोभा यात्रा निकालकर संगठन शक्ति और आत्मरक्षा का सशक्त संदेश दिया।

कार्यक्रम की मुख्य वक्ता, जिला बौद्धिक प्रमुख श्रीमती शिवानी सिंह ने कहा कि विजयदशमी का पर्व सत्य की असत्य पर, धर्म की अधर्म पर विजय का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि नारीशक्ति ही राष्ट्र की आधारशिला है, और उसे शारीरिक, मानसिक तथा आध्यात्मिक रूप से सशक्त होना आवश्यक है।
नारीशक्ति ने दिया राष्ट्र निर्माण का संदेश, सेविकाओं ने दिखाया अनुशासन और संगठन शक्ति, Purvanchal Samachar, image
उन्होंने समिति के तीन प्रमुख आदर्श — मातृत्व, कर्त्तव्य और नेतृत्व — के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सेविकाओं से समाज में सकारात्मक परिवर्तन के लिए सक्रिय होने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने बताया कि व्यक्ति का निर्माण शाखा में होता है, और यही राष्ट्र निर्माण की नींव है।

कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम् और भारत माता आरती के साथ हुआ।
नारीशक्ति ने दिया राष्ट्र निर्माण का संदेश, सेविकाओं ने दिखाया अनुशासन और संगठन शक्ति, Purvanchal Samachar, image
आज की मुख्य अतिथि थीं रानी लक्ष्मीबाई स्कूल की प्राचार्या श्रीमती अर्चना राय, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता वैजनाथ इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल श्रीमती पूजा श्रीवास्तव ने की। दोनों ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्र निर्माण में महिलाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है और नारीशक्ति समाज की सबसे बड़ी ताकत है।

इस अवसर पर जिला कार्यवाहिका श्रीमती नीलम चौबे, नगर कार्यवाहिका श्रीमती सोनी सिंह, प्रियंका दीदी, कल्पना दीदी, प्रेमलता दीदी, पलक, रोशनी, श्वेता, पूनम, ज्योति, पूजा, निधि तथा अन्य सेविकाओं एवं बहनों की उपस्थिति रही।