google.com, pub-8818714921397710, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Varanasi News: दुकानदारों व किरायेदारों ने एकत्र होकर अपनी शिकायतें अधिकारियों के समक्ष रखीं - Purvanchal samachar - पूर्वांचल समाचार

Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ads

Varanasi News: दुकानदारों व किरायेदारों ने एकत्र होकर अपनी शिकायतें अधिकारियों के समक्ष रखीं

Varanasi News: शहर के लोकप्रिय इलाका दालमंडी में सड़क चौड़ीकरण की प्रक्रिया के बीच, मंगलवार को एक बड़ा आंदोलन देखने को मिला। क्षेत्र के दुक...

Varanasi News: शहर के लोकप्रिय इलाका दालमंडी में सड़क चौड़ीकरण की प्रक्रिया के बीच, मंगलवार को एक बड़ा आंदोलन देखने को मिला। क्षेत्र के दुकानदारों व किरायेदारों ने पीडब्ल्यूडी (लोक निर्माण विभाग) के कैंप कार्यालय में एकत्र होकर अपनी-अपनी शिकायतें अधिकारियों के समक्ष रखीं।
Varanasi News: दुकानदारों व किरायेदारों ने एकत्र होकर अपनी शिकायतें अधिकारियों के समक्ष रखीं
Purvanchal Samachar 
मौके पर विभाग के सुपरवाइज़र कालीचरण, सहायक बेलदार काशी समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे। सुबह से ही लोगों का आना-जाना लगा रहा। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि चस्पा किए गए नोटिस में दर्ज आराजी संख्या उनके स्वामित्व वाले कागजात में लिखी संख्या से मेल नहीं खा रही है। इस तरह की अनियमितताओं के चलते उनका मुआवजा, स्थानांतरण या आगे के निर्माण कार्य प्रभावित हो सकते हैं।

वहीं विभागीय अधिकारियों ने कहा कि जिन मामलों में संख्या-मिलान नहीं हो रहा है, उन्हें उच्च अधिकारी स्तर पर जांच के लिए भेजा जाएगा। इस दौरान वंदिता श्रीवास्तव (एडीएम) ने बताया कि इस क्षेत्र में कुल 187 भवनों को चिन्हित किया गया है। उन्होंने कहा कि सड़क को वर्तमान स्थिति से दोनों ओर 8.7 मीटर तक चौड़ा किया जाना है और चिन्हित भवनों को सर्किल रेट का दोगुना मुआवजा दिया जाएगा।

दालमंडी के दुकानदार व किरायेदार इस प्रक्रिया को लेकर तनाव में हैं। उनका कहना है कि समय-समय पर नोटिस लगे हैं, लेकिन सही संख्या-मिलान न होने के चलते उन्हें स्पष्ट नहीं है कि उनके नुकसान की भरपाई कैसे होगी। उन्होंने विभाग से कहा है कि उन्हें विश्वास हो कि प्रक्रिया पारदर्शी होगी और उन्हें उचित मुआवजा मिलेगा।

एडीएम कार्यालय के मुताबिक, यदि किसी को चौड़ीकरण संबंधी कोई शंका है तो उन्हें चौक थाना स्थित कैंप कार्यालय में आकर अपना मामला दर्ज कराने का अवसर दिया गया है।

इस प्रकार, दालमंडी क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण योजना के तहत चल रही कार्रवाई अब केवल निर्माण-प्रक्रिया तक सीमित नहीं रही, बल्कि इससे प्रभावित लोगों के लिए एक समस्या-समूह में बदल गई है। अब देखने वाली बात यह है कि विभाग द्वारा उठाई जा रही जांच व सुधार कदम कितनी जल्दी और कितनी प्रभावी होंगे।