google.com, pub-8818714921397710, DIRECT, f08c47fec0942fa0 संगठन को समर्पण और लगन के साथ मजबूत बनाना हम सभी का कर्तव्य है- मुकेश पांडेय - Purvanchal samachar - पूर्वांचल समाचार

Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ads

संगठन को समर्पण और लगन के साथ मजबूत बनाना हम सभी का कर्तव्य है- मुकेश पांडेय

Purvanchal Samachar: संघ शताब्दी वर्ष के अवसर पर हिमालय परिवार (संगठन) की काशी और गोरक्ष प्रांत कार्यकारिणी की घोषणा की गई। यह घोषणा संघ के...

Purvanchal Samachar: संघ शताब्दी वर्ष के अवसर पर हिमालय परिवार (संगठन) की काशी और गोरक्ष प्रांत कार्यकारिणी की घोषणा की गई। यह घोषणा संघ के वरिष्ठ प्रचारक एवं हिमालय परिवार के संस्थापक माननीय डॉ. इंद्रेश कुमार जी और राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. निलेश दत्त जी की सहमति से की गई।
संघ शताब्दी वर्ष में हिमालय परिवार संगठन की काशी व गोरक्ष प्रांत कार्यकारिणी घोषित, Purvanchal Samachar, image
Purvanchal Samachar 

संपूर्ण भारत में संगठन के विस्तार क्रम में पूर्वी उत्तर प्रदेश काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर शशिकांत मिश्र (काशी हिंदू विश्वविद्यालय) एवं क्षेत्रीय महामंत्री मुकेश पांडेय जी के नेतृत्व में काशी प्रांत की नई कार्यकारिणी का गठन हुआ।

काशी प्रांत में अध्यक्ष पद पर श्री अविनाश उपाध्याय और महामंत्री पद पर शिवेंद्र सिंह एवं चंद्रमोहन पांडेय को नियुक्त किया गया।
प्रांत उपाध्यक्ष के रूप में श्री रजनीश पांडेय, राजन सिंह, और केशव तिवारी (संपर्क प्रमुख विंध्याचल विभाग, विश्व हिं) को दायित्व सौंपा गया।
संगठन को समर्पण और लगन के साथ मजबूत बनाना हम सभी का कर्तव्य है- मुकेश पांडेय

विश्व हिंदू परिषद प्रांत मंत्री श्री महेंद्र प्रजापति कार्यकारिणी सदस्य के रूप में डॉ. रितेश (काशी हिंदू विश्वविद्यालय) की नियुक्ति हुई।

गोरक्ष प्रांत में अध्यक्ष श्री नवीन सिंह और महामंत्री श्री सुधांशु राय को दायित्व प्रदान किया गया।

क्षेत्रीय महामंत्री मुकेश पांडेय जी ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि “संगठन को समर्पण और लगन के साथ मजबूत बनाना हम सभी का कर्तव्य है।” उन्होंने आशा व्यक्त की कि नई कार्यकारिणी संघ के वैचारिक उद्देश्यों को जन-जन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।