गाजीपुर। शिक्षा के क्षेत्र में डिजिटल संसाधनों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गाजीपुर में 'Study Century E-Library' का शुभारंभ किया ...
![]() |
Purvanchal Samachar |
वरिष्ठ भाजपा नेता कृष्ण बिहारी राय ने इस अवसर पर 'Study Century E-Library' की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल शिक्षा जगत के लिए मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि डिजिटल युग में छात्रों को पुस्तकालय और ऑनलाइन संसाधन उपलब्ध कराना सराहनीय कदम है।
लाइब्रेरी संचालक प्रीति गुप्ता ने सभी अतिथियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस लाइब्रेरी का उद्देश्य छात्रों को बेहतर अध्ययन का माहौल और नवीनतम संसाधन उपलब्ध कराना है।
उद्घाटन कार्यक्रम में भाजपा के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। इनमें भाजपा की क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरोज कुशवाहा, वरिष्ठ नेता कृष्ण बिहारी राय, जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश राय, पूर्व जिला अध्यक्ष सुनील सिंह, जिला महामंत्री, सुनीता गुप्ता, विनोद अग्रवाल, नंदू कुशवाहा, शशिकांत, प्रवीण सिंह, हर्षित सिंह, गौरव श्रीवास्तव, अविनाश सिंह, शाश्वत सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल रहे।