google.com, pub-8818714921397710, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Ghazipur News: भगवान श्रीराम का जीवन त्याग और माता पिता के प्रति समर्पण सिखाता है- सुजीत यादव - Purvanchal samachar - पूर्वांचल समाचार

Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ads

Ghazipur News: भगवान श्रीराम का जीवन त्याग और माता पिता के प्रति समर्पण सिखाता है- सुजीत यादव

Ghazipur News: श्रीरामलीला समिति चकिया-सबुआ द्वारा आयोजित रामलीला महोत्सव के पांचवें दिन भगवान श्रीराम के वनवास और माता सीता के हरण की लीला...

Ghazipur News: श्रीरामलीला समिति चकिया-सबुआ द्वारा आयोजित रामलीला महोत्सव के पांचवें दिन भगवान श्रीराम के वनवास और माता सीता के हरण की लीला का मंचन हुआ।

इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पिछड़ा दलित विकास महासंघ एवं यादव महासभा के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने शिरकत की और भगवान श्रीराम दरबार का पूजन-अर्चन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

Ghazipur News:भगवान श्रीराम का जीवन त्याग और माता पिता के प्रति समर्पण की सिखाता है- सुजीत यादव, Purvanchal Samachar, image
Purvanchal Samacha

समिति पदाधिकारियों ने किया स्वागत

समिति के अध्यक्ष यशवंत पांडेय, उपाध्यक्ष राकेश पांडेय, कोषाध्यक्ष राधेश्याम पांडेय, मैनेजर राजेश पांडेय और महामंत्री अंबिका महाराज सहित अन्य पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष सुजीत यादव का भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया।

सुजीत यादव का संबोधन

इस मौके पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सुजीत यादव ने कहा कि भगवान श्रीराम का जीवन त्याग, समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा का अद्भुत उदाहरण है। 

Ghazipur News:भगवान श्रीराम का जीवन त्याग और माता पिता के प्रति समर्पण की सिखाता है- सुजीत यादव, Purvanchal Samachar, image
पूर्वांचल समाचार

उन्होंने बताया कि राम ने राजपाट का त्याग कर माता-पिता के वचनों का सम्मान करते हुए वनवास स्वीकार किया। यही संदेश समाज को भी अपनाना चाहिए।

उन्होंने आगे कहा कि कलाकारों द्वारा मंचित रामलीला में राम के वनवास और सीता माता के रावण द्वारा हरण का मार्मिक चित्रण किया गया, जिसने सभी दर्शकों को भावविभोर कर दिया।

हजारों ग्रामीणों ने लिया आनंद

रामलीला मंचन को देखने के लिए हजारों ग्रामीण मौजूद रहे। श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीराम की आरती उतारी और प्रसाद ग्रहण कर धार्मिक उत्सव का आनंद उठाया।