Varanasi News: पुलिस ने रोहनिया क्षेत्र के अवलेशपुर में चल रहे एक फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है। देर रात हुई इस कार्रवाई में पुलिस न...
Varanasi News: पुलिस ने रोहनिया क्षेत्र के अवलेशपुर में चल रहे एक फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है। देर रात हुई इस कार्रवाई में पुलिस ने 32 युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया। यह सभी लोग निवेश और लोन का झांसा देकर लोगों से ठगी कर रहे थे।
![]() |
Varanasi News |
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, इस कॉल सेंटर में काम करने वाले युवक-युवतियाँ उत्तर-पूर्वी राज्यों, पंजाब, हरियाणा, गुजरात और पश्चिम बंगाल से लाए गए थे। गिरोह का संचालन मुंबई से किया जा रहा था। स्थानीय प्रबंधक और मास्टरमाइंड फिलहाल फरार बताए जा रहे हैं।
एडीसीपी नीतू ने बताया कि साइबर ठगी का यह नेटवर्क हवाला चैनलों के जरिए पैसों की हेराफेरी करता था। अब तक की जांच में पता चला है कि वाराणसी में बीते 15 दिनों में यह तीसरा फर्जी कॉल सेंटर पकड़ा गया है। इससे पहले सिगरा और महमूरगंज क्षेत्र में दो अन्य कॉल सेंटरों पर छापेमारी कर कई लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और जल्द ही फरार आरोपियों को भी पकड़ा जाएगा। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि अब तक कितने लोगों से ठगी की गई और इस नेटवर्क का असली मास्टरमाइंड कौन है।