google.com, pub-8818714921397710, DIRECT, f08c47fec0942fa0 वाराणसी में वंदे मातरम की 150वीं जयंती पर हिमालय परिवार की भव्य तिरंगा पदयात्रा - Purvanchal samachar - पूर्वांचल समाचार

Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ads

वाराणसी में वंदे मातरम की 150वीं जयंती पर हिमालय परिवार की भव्य तिरंगा पदयात्रा

Varanasi News:  वंदे मातरम की 150वीं जयंती के अवसर पर हिमालय परिवार , काशी प्रांत वाराणसी द्वारा मंगलवार को एक भव्य तिरंगा पदयात्रा का आयोज...

Varanasi News: वंदे मातरम की 150वीं जयंती के अवसर पर हिमालय परिवार, काशी प्रांत वाराणसी द्वारा मंगलवार को एक भव्य तिरंगा पदयात्रा का आयोजन किया गया। यह आयोजन संघ के वरिष्ठ प्रचारक, अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य एवं (हिमालय परिवार) संस्थापक-संरक्षक माननीय डॉ. इंद्रेश कुमार जी तथा राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. नीलेश दत्त जी के दिशा-निर्देशन में सम्पन्न हुआ।

Purvanchal Samachar image, Himalaya Pariwar
Purvanchal Samachar 
कार्यक्रम का नेतृत्व काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रो. शशिकांत मिश्रा, क्षेत्रीय महामंत्री श्री मुकेश पांडेय जी और काशी प्रांत प्रभारी श्री शैलेश अस्थाना ने किया। पदयात्रा में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रभक्ति के जोश के साथ सक्रिय भागीदारी की।

पदयात्रा बीएचयू लंका से शुरू होकर काली माता जी मंदिर, पद्मश्री चौराहा होते हुए अस्सी घाट तक निकाली गई। कार्यक्रम का शुभारंभ काशी प्रांत अध्यक्ष श्री अविनाश उपाध्याय की अध्यक्षता में हुआ। पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री दयाशंकर मिश्रा ‘दयालु’ ने माल्यार्पण कर पदयात्रा को रवाना किया।

क्षेत्रीय महामंत्री श्री मुकेश पांडे जी ने वंदे मातरम पर कहा कि—

“वंदे मातरम केवल एक गीत नहीं, बल्कि भारत की आत्मा और सांस्कृतिक चेतना का स्वर है। यह राष्ट्रभक्ति, स्वाभिमान और मातृभूमि के प्रति अटूट समर्पण का प्रतीक है। 150वीं जयंती हम सभी के लिए गर्व और प्रेरणा का क्षण है। इस अवसर पर निकाली गई तिरंगा पदयात्रा का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रभक्ति का जागरण करना और यह संदेश देना है कि भारत की एकता, संस्कृति और अस्मिता सदैव सर्वोपरि है। हम सभी कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि वंदे मातरम की भावना को समाज के हर वर्ग तक पहुँचाएँ।”

उन्होंने आगे कहा—

“हिमालय परिवार लगातार राष्ट्रहित, पर्यावरण संरक्षण, सांस्कृतिक उत्थान और सामाजिक जागरूकता के कार्यों में लगा है। वंदे मातरम की यह 150वीं वर्षगांठ हमारे लिए संकल्प लेने का समय है कि आने वाली पीढ़ियों तक हम इस गीत की गरिमा और इसके ऐतिहासिक महत्व को पहुँचाएँगे।”

Purvanchal Samachar image, Himalaya Pariwar

आयोजन में श्री सरदार सिंह मुख्य संयोजक रहे, जबकि सह संयोजक के रूप में जिलाध्यक्ष सौरभ सिंह और महेंद्र शर्मा सक्रिय रहे। डॉ. प्रीति उपाध्याय एवं श्रीमती सीमा सिंह के नेतृत्व में अतिथि स्वागत एवं तिलक समारोह किया गया। कार्यक्रम संचालन का दायित्व श्री शैलेश अस्थाना ने निभाया।

कैबिनेट मंत्री श्री दयाशंकर मिश्रा ‘दयालु’ पदयात्रा के समापन तक शामिल रहे और उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं को इस भव्य आयोजन की सफलता पर शुभकामनाएँ दीं। भारत माता, वंदे मातरम, तिरंगा और माँ गंगा के जयघोष से पूरा मार्ग राष्ट्रभक्ति के भाव से सराबोर रहा।

Purvanchal Samachar image, Himalaya Pariwar

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे—

श्री रजनीश पाण्डेय (प्रांत उपाध्यक्ष), श्री शिवेंद्र सिंह (प्रांत महामंत्री), श्री चंद्रमोहन पांडे (प्रांत महामंत्री), श्री गणेश रावत (प्रचार प्रमुख), श्री महेंद्र कुमार शर्मा (महानगर अध्यक्ष), श्री शक्ति सेठ (महानगर महामंत्री), अरण्य दुबे (जिला महामंत्री), अखिलेश गुप्ता (जिला उपाध्यक्ष), डॉ. राजन सिंह (प्रांत उपाध्यक्ष), आलोक सिंह (प्रांत कार्यकारिणी सदस्य), अमन विश्वकर्मा (सह प्रचार प्रमुख) सहित अनेक कार्यकर्ता और सामाजिक लोग मौजूद रहे।