google.com, pub-8818714921397710, DIRECT, f08c47fec0942fa0 गाजीपुर एसपी ने 6 पुलिसकर्मियों को किया निलंबित, Ghazipur SP suspended 6 policemen - Purvanchal samachar - पूर्वांचल समाचार

Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ads

गाजीपुर एसपी ने 6 पुलिसकर्मियों को किया निलंबित, Ghazipur SP suspended 6 policemen

  गाजीपुर:   गाजीपुर जनपद के सुहवल थाना के थानाध्यक्ष सहित कुल 6 पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा निलंबित कर दिया गया है बता दें कि पूर...

 गाजीपुर:  गाजीपुर जनपद के सुहवल थाना के थानाध्यक्ष सहित कुल 6 पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा निलंबित कर दिया गया है बता दें कि पूरा मामला यह है की, थानाध्यक्ष, दिवान सहित कुल 6 पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में अपने थाना क्षेत्र से उपर जाते हुए और बिना अपने विभागीय अधिकारियों के अनुमति लिए बगैर,चन्दौली जनपद में जाकर मछली से भरी हुए ट्रक को पकड़ा था। 

गाजीपुर एसपी ने 6 पुलिसकर्मियों को किया निलंबित, Ghazipur SP suspended 6 policemen

और सूत्रों के अनुसार यह धनउगाही का मामला है। जब इसकी भनक विभागीय अधिकारियों को लगी तो, पुलिस अधीक्षक ने इन सभी पुलिसकर्मियों तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।