google.com, pub-8818714921397710, DIRECT, f08c47fec0942fa0 दोषियों को किसी क़ीमत पर बख्शा नहीं जाएगा - विशाल सिंह चंचल | vishal singh chanchal - Purvanchal samachar - पूर्वांचल समाचार

Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ads

दोषियों को किसी क़ीमत पर बख्शा नहीं जाएगा - विशाल सिंह चंचल | vishal singh chanchal

गाजीपुर: एमएलसी विशाल सिंह चंचल द्वारा जमनिया विधानसभा के अंतर्गत ग्रामसभा मतसा में हुए दिवंगत मिन्ता खरवार की हत्या, एक धर्म विशेष द्वारा ...

गाजीपुर: एमएलसी विशाल सिंह चंचल द्वारा जमनिया विधानसभा के अंतर्गत ग्रामसभा मतसा में हुए दिवंगत मिन्ता खरवार की हत्या, एक धर्म विशेष द्वारा किए गए। हत्या उपरान्त उनके आवास पहुँचकर सांत्वना व्यक्त किया।

एमएलसी ने परिवारजनों को आश्वस्त किया की दोषियों को किसी क़ीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

दोषियों को किसी क़ीमत पर बख्शा नहीं जाएगा - विशाल सिंह चंचल | vishal singh chanchal


साथ ही, इस मौके पर उपस्थित उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया कि आरोपियों पर कठोरतम कार्यवाही करें, ताकि ऐसी घटना करने हेतु दोबारा कोई सोच भी न सकें। साथ ही इस मामले में हुई कार्रवाई एक नजीर साबित हो।

उन्होनें कहा की मानवता के दुश्मनों द्वारा किए गए इस मार्मिक घटना से मुझे अत्यंत दुःख हुआ। उपस्थित अधिकारियो को ये भी निर्देश दिया की सरकार की सभी योजनाओं से परिवार को लाभान्वित किया जाए।


इसे भी पढ़े