google.com, pub-8818714921397710, DIRECT, f08c47fec0942fa0 मिट्टी में मिल गया अतीक का बेटा । अतीक का बेटा असद का एनकाउंटर । Atiq's son Asad's encounter - Purvanchal samachar - पूर्वांचल समाचार

Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ads

मिट्टी में मिल गया अतीक का बेटा । अतीक का बेटा असद का एनकाउंटर । Atiq's son Asad's encounter

Breaking News: अतीक का बेटा असद एवं शूटर ग़ुलाम का झांसी में एनकाउंटर  दोनों पर लाख रूपये का इनाम था।  यूपी एसटीफ UP STF द्वारा दोनों को एन...

Breaking News: अतीक का बेटा असद एवं शूटर ग़ुलाम का झांसी में एनकाउंटर  दोनों पर लाख रूपये का इनाम था। 
यूपी एसटीफ UP STF द्वारा दोनों को एनकाउंटर किया गया।
5 लाख का इनामी अतीक अहमद का पुत्र असद एवं शूटर ग़ुलाम एनकाउंटर में ढेर, झाँसी में दोनों को UP STF  द्वारा मार गिराया गया। दोनों उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी थे। इनके पास से विदेशी आधुनिक हथियार बरामद किया गया,समान्य तौर पर मिलती नही है।
दोनों दिल्ली से अजमेर गये थे। और कुछ दिन यह दोनों वहा रूके भी थे।
अतीक एनकाउंटर का खबर सुनते ही बेहोस हो गया। उसे उसके उपर पानी डाल कर होश में लाया गया।
वही अतीक की पत्नी फरार है, पुलिस तालाश कर रही है।

मिट्टी में मिल गया अतीक का बेटा । अतीक का बेटा असद का एनकाउंटर । Atiq's son Asad's encounter


मुख्यमंत्री योगीनाथ जी ने एसटिफ हेड अमिताभ यश जी को मुख्यमंत्री आवास पर बुलाया है। और अभी अन्य आरोपियों की तलाश किया जा रहा है। एनकाउंटर की खबर सुनते ही अतीक रोने लगा और बेहोस हो गया।

असद  तक कैसे पहुची एसटीफ

झांसी में छिपे होने की सूचना मिली ,12 घंटे तक एसटीएफ दोनों को लोकेट करती रही।
झांसी के बड़ागाव के परीछा गांव में छिपे थे दोनों आरोपी।
13 अप्रेल दोपहर 12:15 बजे दोनों का एनकाउंटर किया गया।