उत्तर प्रदेश: सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) की ओर उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव को लेकर पहली लिस्ट सुभासपा का जारी किया गया। उन्होंने ...
उत्तर प्रदेश: सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) की ओर उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव को लेकर पहली लिस्ट सुभासपा का जारी किया गया। उन्होंने कहा की सुभाजपा नगर निकाय चुनाव अकेले अपने दम पर लड़ेगी।
आज ही प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ओमप्रकाश राजभर OM PRAKASH RAJBHAR की ओर से प्रेस कान्फ्रेंस करके हुए नगर निकाय चुनाव का मेयर प्रत्याशियों MAYOR CANDIDATE LIST का लिस्ट जारी किया गया।
जिसमें 5 नगर निगम शामिल है।
उन्होने कहा की तीन चीजों को लेकर हमारी पार्टी चुनाव में डटी हुई है। और कहा की हम मुद्वों पर चुनाव लड़ेंगे।
वाराणसी (varanasi) से आनन्द तिवारी मेयर के उम्मीदवार , ,प्रयागराज से उपेंद्र निषाद होंगे प्रत्याशी, गाजियाबाद से दयाराम भार्गव होंगे मेयर के उम्मीदवार, कानपुर से रमेश भर, लखनऊ से अल्का पान्डे होंगी मेयर की उम्मीदवार,
मेयर उम्मीदवार लिस्ट निम्न है।
- वाराणसी से आनन्द तिवारी
- प्रयागराज से उप्रेंद्र तिवारी
- गाजियाबाद से दयाराम भार्गव
- कानपुर से रमेश भर
- लखनऊ से अल्का पांडे
वही समाजवादी पार्टी एंव बसपा से कई नेताओं ने सुभासपा ( SBSP) ज्वाइन किया है इसकी घोषणा ओमप्रकाश राजभर के द्वारा प्रेस कान्फ्रेंस के माध्यम से किया गया।
उन्होने कहा महात्मा गांधी जी ने कहा की जब देश आजाद होगा तो, शराब बन्द होगा लेकिन अभी तक ऐसा नही हुआ।