google.com, pub-8818714921397710, DIRECT, f08c47fec0942fa0 सुपरस्टार पवन सिंह पहुचे अभीनेत्री आकांक्षा ​दूबे के गॉव | Superstar Pawan Singh reached actress Akanksha Dubey's village - Purvanchal samachar - पूर्वांचल समाचार

Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ads

सुपरस्टार पवन सिंह पहुचे अभीनेत्री आकांक्षा ​दूबे के गॉव | Superstar Pawan Singh reached actress Akanksha Dubey's village

  भदोही: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने सोमवार को देर रात भोजपुरी अभीनेत्री आकांक्षा ​दूबे के पैतृक गॉव पहुचे। उन्होनें परिजनों को सांत्वना द...

 भदोही: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने सोमवार को देर रात भोजपुरी अभीनेत्री आकांक्षा ​दूबे के पैतृक गॉव पहुचे। उन्होनें परिजनों को सांत्वना देते हुए न्याय की लड़ाई में साथ देने का वादा किया उन्होंने कहा कि आकांक्षा के परिवार को न्याय मिलना चाहिए इस दुख की घड़ी में हम सभी उनके साथ है भोजपुरी अभिनेता के पहुंचने की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ बरदहा गांव में जुट गई सोमवार को रात 10:00 बजे पहुंचे अभिनेता पवन की मॉ मधू दूबे से मुलाकात की और कहा कि इस दुख की घड़ी में हम सभी आपके साथ हैं , आप को न्याय मिलेगा उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि मामले की पुलिस जांच कर रही है,और हमें कानून पर पूरा भरोसा है।  

सुपरस्टार पवन सिंह पहुचे अभीनेत्री आकांक्षा ​दूबे के गॉव- purvanchal samachar


इस घटना से हम सभी को दुखी है, और इस दुख की घड़ी में हम परिजनों के साथ हैं भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे बीते दिनों वाराणसी सारनाथ के एक होटल में मृत अवस्था में पाई गई थी। घटना के बाद उनका परिवार मुंबई से सीधे वाराणसी पहुंचा, मॉ मधु दुबे लगातार भोजपुरी गायक और उसके भाई पर बेटी की हत्या का आरोप लगा रही है। मुकदमा दर्ज होने के बाद भी अब तक आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है ऐसे नाराज परिजन व ग्रामीणों ने बीते दिनों चक्का जाम का भी प्रयास किया था। आप को बता दे कि  इसके पहले अक्षरा सिंह भी पीड़ित परिवार के साथ अपना संवेदना प्रकट कर चुकी है।

Read More: लोक सभा चुनाव का इन्हें बनाया गया प्रत्याशी