google.com, pub-8818714921397710, DIRECT, f08c47fec0942fa0 राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जंगीपुर द्वारा पूरे नगर में भव्य पथ संचलन निकाला गया | RSS Path Sanchalan | Purvanchal Samachar - Purvanchal samachar - पूर्वांचल समाचार

Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ads

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जंगीपुर द्वारा पूरे नगर में भव्य पथ संचलन निकाला गया | RSS Path Sanchalan | Purvanchal Samachar

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ  पथ संचलन  गाजीपुर: चैत्र शुक्ल प्रतिपदाए नवसंवत्सर के पावन अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जंगीपुर द्वारा पूरे नगर...

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ  पथ संचलन 

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जंगीपुर द्वारा पूरे नगर में भव्य पथ संचलन निकाला गया | RSS Path Sanchalan ,PURVANCHAL SAMACHAR


गाजीपुर: चैत्र शुक्ल प्रतिपदाए नवसंवत्सर के पावन अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जंगीपुर द्वारा पूरे नगर में बड़े ही धूम धाम से भव्य पथ संचलन निकाला गया । स्वयंसेवक  घोड़ा  झांकी और वाद्य यंत्र घोष के साथ पूरे नगर में संचलन किए।

लोगों के द्वारा जगह जगह पर फूल वर्षा किया गया, काफी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थ्ति रहे। 

इस अवसर पर विभाग संघचालक श्रीमान सच्चिदानंद जी ने उद्बोधन में बताया कि स्वयंसेवक स्वयं की प्रेरणा से राष्ट्र की भक्ति और सेवा में निरंतर लगे रहते है और एकता और अखंडता के प्रति कटिबद्ध रहते है।

इस अवसर पर विभाग धर्म जागरण प्रमुख श्रीमान अभय जी,   खंड संघचालक श्रीमान रामबचन जी, नगर कार्यवाह श्री रामबाबू जी, सुनील जी, पवनसुत जी, लालजी, मुकेश जी,अश्वनी जी, रामविलास जी, अंकुर जी इत्यादि स्वयंसेवक बंधु उपस्थित रहे।

Rss Path Sanchalan Photo

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पथ संचलन फोटो

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जंगीपुर द्वारा पूरे नगर में भव्य पथ संचलन निकाला गया | RSS Path Sanchalan -PURVANCHAL SAMACHAR


राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जंगीपुर द्वारा पूरे नगर में भव्य पथ संचलन निकाला गया | RSS Path Sanchalan


राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जंगीपुर द्वारा पूरे नगर में भव्य पथ संचलन निकाला गया | RSS Path Sanchalan


Read More: गाजीपुर : लोक सभा चुनाव का इन्हें बनाया गया प्रत्याशी