आज हम जानेंगे की क्या आज दूधसागर में बारिश होगी और साथ दूधसागर वॉटरफॉल्स के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करेंगे। सबसे खूबसूरत वॉटरफॉल...
आज हम जानेंगे की क्या आज दूधसागर में बारिश होगी और साथ दूधसागर वॉटरफॉल्स के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करेंगे। सबसे खूबसूरत वॉटरफॉल्स दूधसागर वॉटरफॉल गोवा कर्नाटक के बॉर्डर में स्थित है।यही पर फेमस मूवी चेन्नई एक्सप्रेस का वो आइकॉनिक ट्रेन सीन भी शूट हुआ था।
![]() |
kya aaj dudhsagar mein barish hogi |
क्या आज दूधसागर में बारिश होगी
दूधसागर में बारिश का समय जून से सेप्टेम्बर तक होती है। यहाँ पर अगर आप पानी का फुल बहाव देखना चाहते हैं तो आपको मॉनसून सीजन में आना पड़ेगा।
जो है जून से लेकर सेप्टेम्बर के बीच में बारिश अच्छी होती है। जून, जुलाई ऑगस्ट सेप्टेम्बर ये चार महीने में अगर आप आते है। जुलाई अगस्त के बीच में अगर आप आते हैंं तो आपको यह वॉटरफॉल बहुत ही सुन्दर दिखता है।
दूध सागर वॉटरफॉल का लम्बाई कितनी है।
दूधसागर वॉटरफॉल यह इंडिया का वन ऑफ द हाइएस्ट वॉटरफॉल है, जिसकी लम्बाई लगभग 310 मीटर है और इसकी चौड़ाई लगभग 30 मीटर है।
दूधसागर वॉटरफॉल को विजिट करने का बेस्ट टाइम क्या होता है।
दूधसागर वॉटरफॉल को इन्जॉय करने का सबसे अच्छा समय बारिश का मौसम है, क्योंकि इस समय बारिश के पानी की वजह से दूधसागर वॉटरफॉल अपने चरम पर होता है और उसकी खूबसूरती देखने लायक होती है।
और इसके अलावा तो उसका आप यहाँ गर्मी के मौसम में भी आ सकते हैं, लेकिन गर्मी के मौसम में दूधसागर वॉटरफॉल के आसपास आपको गर्म मौसम की थोड़ी सी मार झेलनी पड़ सकती है।
यह एक ऐसा वॉटरफॉल है जो कभी भी ड्राइव नहीं होता है। आपको कभी यहाँ पानी कम मिलेगा, कभी यहाँ पे पानी ज्यादा मिलेगा।
मॉनसून का टाइम यहाँ पर भी अगर आप पानी का फुल बहाव देखना चाहते हैं तो आपको आना पड़ेगा। मॉनसून सीज़न में जो है जून से सेप्टेम्बर जून, जुलाई ऑगस्ट सेप्टेम्बर ये चार महीने में अगर आप आते तो आपको ये वॉटरफॉल काफी खूबसूरत डैन्स दिखेगा।
दूध सागर वॉटरफॉल कैसे जाये
यदि आप नॉर्थ गोवा में रहते है मतलब अगर आप वास्कोडिगामा पंजी या फिर या बागा बीच की तरफ आप रहते हैं। तो इन सब जगहों से इस वॉटरफॉल के लिए आपको ट्रैवल करना पड़ेगा। अप्रॉक्समट्ली 7280 किलोमीटर और यदि आप साउथ गोवा में रहते है मतलब अगर मडगांव स्टेशन के आसपास अगर आप रहते हैं। तो यहाँ से इस वॉटरफॉल तक जाने का जो स्टार्टिंग पॉइंट है। वो लगभग 40 किलोमीटर है। सो फ्रॉम नॉर्थ गोवा इट इस अप्रॉक्समट्ली 7280 किलोमीटर्स ऐंड फ्रॉम साउथ गोवा इट इस अप्रॉक्समट्ली 4250 किलोमीटर
आप देख लेते है अगर आप गोवा की ट्रिप का प्लैन कर रहे हैं और 1 दिन आप इस वॉटरफॉल को विजिट करने के लिए प्लैन करते हैं तो आप यहाँ तक आप अपना एक टू व्हीलर या फ़ोर व्हीलर रेन्ट कर सकते हैं।
रेंट पर बाइक और रेंटल कार आप यहाँ तक आ सकते हैं। इस वॉटर फॉल को विजिट करने के लिए आप एकदम फॉल्स तक आपके वेहिकल में नहीं जा सकते। एक पर्टिकुलर फौन्ट है जहाँ तक आप आ सकते हैं। और उसके बाद फॉरेस्ट स्टार्ट होता है।
यहाँ के रोड काफी अच्छे है और बीच में ना ही कोई टोल है और ना ही कोई अंदर रिस्ट्रिक्शन है। यहाँ तक आपने टू व्हीलर या फ़ोर व्हीलर से ड्राइव कर के आ सकते हैं।
दूसरा ऑप्शन भी है, अगर फॉर विजिट करने का वो है बी ट्रेन दूधसागर फॉल विजिट करने के लिए जोवैन पॉइंट हैं जहाँ तक आप आ सकते हैं जहाँ से आपको फॉरेस्ट एरिया स्टार्ट होता है।
कुल्लम का जो रेलवे स्टेशन है। इस पर्टिकुलर एरिया तक ही आप बाई रोड आ सकते हैंं या बाई ट्रेन आ सकते हैं।
प्रतिदिन हर सुबह गोवा के वास्कोडिगामा स्टेशन से कुल्लम के लिए एक लोकल पैसेन्जर ट्रेन चलती है।
सुबह 7:30 बजे और इसका ट्रेन नंबर है 07342 वास्कोडिगामा ,कुल्लम पैसेन्जर और इस पर्टिकुलर ट्रेन में आप सुबह अगर 7:30 बजे वास्कोडिगामा स्टेशन आ जाते हैं। तो इस ट्रेन को पकड़ सकते हैं। और आप फॉल्स तक पहुँच सकते हैं। मात्र ₹15, का टिकट है जो कि लगभग 45 मिनट में आप इस ट्रेन से पहुंच जायेंगे।
यदि आप साउथ गोवा में स्टे कर रहे हैं। तो इसी ट्रेन को मडगांव रेलवे स्टेशन से 8:10 बजे मिल जायेगा। यह रूट में और भी छोटे, छोटे, दो, चार और स्टेशन में रुकते हैं।
इस ट्रेन के अलावा भी वास्कोडिगामा और मडगांव से काफी ट्रेन चलती हैं, जिनका कुल्लम में स्टॉपिंग होता है। जैसे वास्कोडिगामा— तिरुपति एक्सप्रेस है। वास्कोडिगामा — वेलंकन्नी एक्सप्रेस , वास्कोडिगामा — हैदराबाद एक्सप्रेस है। लेकिन यह ट्रेन वीकली है, तो देख लीजिये आपका अगर विज़िट इन पर्टिकुलर डेज़ में रहता है।
जिस दिन यह ट्रेन रन करती हो, तो इन ट्रेन में आप एक स्लीपर का या फिर कोई भी जनरल टिकट बुक कर लीजिये।
महत्वपूर्ण जानकारियॉ
यहाँ पर आपको पार्किंग की अच्छी सुविधा मिल जाएगी और इसके बाद दोस्तों, आपको यहाँ गोवा गवर्नमेंट की तरफ से चलने वाली जिप्सी बुक कर के दूधसागर से अंदर वॉटरफॉल तक पहुंचना होगा, जो की आपको दूधसागर वॉटरफॉल के एंट्री गेट पर उतारेगी और वहाँ से दोस्तों लगभग 20 मिनट की दूरी पैदल तय करके आपको वॉटरफॉल तक पहुंचना है।
और मित्रों दूधसागर वॉटरफॉल के इस 40-45 मिनट के सफर में आपको कुछ छोटी छोटी नदियां भी मिलेंगी जिनमें से मछली निकलकर जाएगी। जो कि आप बहुत ज्यादा एन्जॉय करने वाले हैं और दोस्तों एक में यह लोग पांच लोगो को लेके जाते है।
तो अगर आप पांच लोगों का ग्रुप है तब तो आपको कोई दिक्कत नहीं होने वाली है लेकिन अगर आप पांच लोगों से कम है।तो आपको यहाँ थोड़ी देर इंतजार करना पड़ सकता है।
क्योंकि जब तक यह पांच पैसेंजर्स कंप्लीट नहीं कर लेंगे। तब तक ये आगे नहीं बढ़ेंगे।
जिप्सी के कॉस्ट की तो ये आप से ₹700 पर पर्सन तक चार्ज करेंगे और ये ₹700 आपके राउंड ट्रिप के होने वाले हैं। यानी की इस 700 में वो आपको लेके जाएंगे और वहाँ आपको डेढ़ घंटे का समय देंगे।
घूमने फिरने के लिए।और उसके बाद वो आपको वापस लेके आयेंगे और दोस्तों, अगर आप ट्रैकिंग के शौकीन हैं।
यदि आप ट्रैकिंग करते हुए दूधसागर वॉटरफॉल पहुंचना चाहते हैं तो आपको कॉलम रेलवे स्टेशन उतरने के बाद ट्रक के किनारे किनारे ही पगडंडी पकड़ के ट्रैकिंग करते हुए दूधसागर वॉटरफॉल तक पहुंचना होगा। और इसके लिए आपको 11 किलोमीटर का रास्ता तय करना होगा। चलिए दोस्तों, अब बात कर लेते है।
आपको यहाँ रुकना कहा है तो दोस्तों नार्मल्ली यहाँ पर्यटक अपनी गोवा की ट्रिप के साथ ही दूधसागर वॉटरफॉल को भी कवर करते है और इसके लिए उन्होंने गोवा में ऑलरेडी कही ना कही होटल ले रखा होता है, तो वो दूधसागर वॉटरफॉल को विजिट करने के बाद उसी होटेल में वापस जाके स्टे कर लेते हैं।
लेकिन दोस्तों, अगर आप स्पेसिफिकल्ली दूधसागर वॉटरफॉल कोई विजिट करने के लिए आए हैं। और आपके यहाँ स्टे करना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि यहाँ नजदीक में ही सोनाली नाम की एक जगह है जहाँ पर आपको लो बजट से लेकर हाई बजट तक के होटेल्स देखने को मिल जाएंगे। तो आप यहाँ अपनी सुविधा के अनुसार होटल ले सकते हैं।
दूधसागर वॉटरफॉल में खाने को लेकर सलाह
खाने की तो अगर आप गोवा में हैं तो आपको खाने पीने की टेंशन तो लेनी ही नहीं चाहिए क्योंकि गोवा तो वैसे ही अपने खाने पीने के लिए काफी फेमस हैं। लेकिन दोस्तों फिर भी मेरा सलाह आपको यह रहेगा की आप जब भी वॉटरफॉल विज़िट करने जाइए, अपने साथ एक पानी की बॉटल और कुछ चिप्स के पैकेट या स्नेक्स लेके जरूर जाये। लेकिन दोस्तों आपको यहाँ कूड़ा या गंदगी बिल्कुल नहीं फैलानी है। आपको जहाँ कहीं भी डस्टबिन दिखे उसे आपको यूज़ करना है।
दूधसागर वॉटरफॅाल्स में जाने का समय
दोस्तों ये वॉटरफॉल हफ्ते के सातों दिन खुला रहता है और इसकी टाइमिंग्स सुबह 9:00 बजे से शाम को 6:00 बजे तक खुला रहता है।
दूधसागर वॉटरफॅाल्स की एंट्री फीस
इस वॉटरफॉल को विजिट करने के लिए आप की जो एंट्री फीस पड़ेगी उसकी कॉस्ट टाइप की ₹50 पर पर्सन तक बढ़ जाएगी और दोस्तों अगर आप यहाँ स्विमिंग का मज़ा लेना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको यहाँ पर लाइफजैकेट लेनी पड़ेगी।
जिनकी कॉस्ट आपको ₹70 बढ़ जाएगी। तो दोस्तों ये तो हो गई जानकारी की आप दूधसागर वॉटरफॉल कैसे विजिट कर सकते हैं।
दोस्तों आप आ जाता है सबसे बड़ा सवाल क्या आपको यहाँ के लिए कितने दिन का ट्रिप प्लैन करना चाहिए?
कौन सा बेस्ट टाइम रहेगा विज़िट करने के लिए? तो दोस्त और दूधसागर वॉटरफॉल विजिट करने के लिए आपके 1-2 दिन पर्याप्त रहेंगे।
लेकिन अगर आप गोवा में और भी प्लेसेस घूमना चाहते हैं तो आप इसमें दो 3 दिन और ऐड कर सकते हैं।
और दोस्तों, इस वॉटरफॉल को इन्जॉय करने का सबसे अच्छा समय बारिश का मौसम है, क्योंकि इस समय बारिश के पानी की वजह से दूधसागर वॉटरफॉल अपने चरम पर होता है और उसकी खूबसूरती देखने लायक होती है।
और इसके अलावा तो उसका आप यहाँ गर्मी के मौसम में भी आ सकते हैं, लेकिन गर्मी के मौसम में दूधसागर वॉटरफॉल के आसपास आपको गर्म मौसम की थोड़ी सी मार झेलनी पड़ सकती है।
और दोस्तों, हम बात कर रहे हैं अगर हम बजट की, तो अगर आप ट्रैकिंग करते हुए दूधसागर वॉटरफॉल तक जाते हैं तो यह आपको सबसे ज्यादा चीप एंड इकोनॉमिकल पड़ने वाला है और दोस्तों, अगर आप जिप्सी से दूधसागर वॉटरफॉल तक जाते हैं तो इसमें आपका ऑन ऐवरेज ₹1000 प्रति व्यक्ति तक का खर्चा आ जायेगा। और दोस्तों अगर आप यहाँ सोनाली में स्टे करने का प्लान बना रहे हैं।
तो यह खर्चा थोड़ा और बढ़ जाने वाला है। उस केस में आपको ₹2500 प्रति व्यक्ति तक का 1 दिन का खर्चा आ जायेगा।