Railways: रेलवे ने वंदे भारत के साथ कई अन्य ट्रेनों के किराये को कम करने का फैसला ले लिया है। आपको बता दें कि रेलवे, एसी चेयर कार और एग्जिक...
Railways: रेलवे ने वंदे भारत के साथ कई अन्य ट्रेनों के किराये को कम करने का फैसला ले लिया है। आपको बता दें कि रेलवे, एसी चेयर कार और एग्जिक्यूटिव क्लास का किराया 25 फीसदी घटाने वाली है। रेलवे ने करोड़ों भारतीयों को एक बड़ी सौगात दी है।
रेलवे ने वन्दे भारत, अनुभूति और विस्टाडोम कोच समेत सभी ट्रेनों के एसी चेयर कार और एग्जिक्यूटिव क्लास का किराया कम करने का फैसला लिया है। किराये को कम करने के लिए रेल मंत्रालय एक योजना ला रही है, जिसका नाम रियायती किराया योजना है। इसके तहत एसी ट्रेन टिकटों की कीमतें 25 फीसदी तक सस्ती की जाएगी। लेकिन अतिरिक्त शुल्क जैसे रिजर्वेशन चार्ज, सूपर कास्ट सरचार्ज, जीएसटी अलग से लगाया जाएगा। हालांकि यह सुविधा केवल उन ट्रेनों में दी जाएगी जिसमें 30 दिनों के दौरान केवल 50 फीसदी सीटें ही भर पाई थी। रेल मंत्रालय के मुताबिक पहले से बुक टिकटों पर यात्री किराये का कोई रिफंड नहीं मिलेगा। इसके अलावा हॉलिडे और फेस्टिवल स्पेशल जैसी ट्रेनों में यह योजना लागू होगी। वहीं सूत्रों के मुताबिक रेलवे कम दूरी वाली वंदेभारत ट्रेनों के किराये को भी कम करने की समीक्षा कर रहा है।
वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया कम करने पर विचार कर रहा है। एजेंसी पीटीआई के मुताबिक मंत्रालय रूट्स की समीक्षा कर रहा है जिन पर ज्यादा किराया होने की वजह से कम लोग यात्रा कर रहे हैं। और ऑफिशिल आंकड़ों का क्या कहना है?
कुछ ट्रेनों को छोड़कर ज्यादातर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें पूरी तरह भरी हुई चल रही है। और जिन रूट्स पर ज्यादा यात्री नहीं बैठ रहे हैं, वहाँ किराया कम किया जा सकता है। इसके अलावा भी कई और ट्रेनों का किराया कम होने की संभावना जताई जा रही है।
अब आपको एक एक कर उन रूट्स के बारे में भी बता देते हैं जिनपर कम लोग यात्रा कर रहे हैं। जून के महीने में भोपाल, इंदौर, वंदे भारत ट्रेन केवल 29 फीसदी ही भर पाई। यानी 71 फीसदी सीटें खाली रहीं, जबकि इंदौर भोपाल की वापस यात्रा में औसतन केवल 21 फीसदी लोग इन ट्रेन पर चढ़े दोनों शहरों के बीच करीब 3 घंटे की दूरी है।
इसमें एसी चेयर कार का टिकट ₹950 का है, वहीं एग्जीक्यूटिव चेयर कार का टिकट ₹1525 का है और यही हाल भोपाल, जबलपुर, वंदे भारत एक्सप्रेस का भी है। इसमें भोपाल से जबलपुर जाते समय औसतन करीब 32 फीसदी लोग सफर कर रही है।
वहीं जबलपुर से भोपाल आने वाली वंदे भारत में करीब 36 फीसदी 4.5 घंटे के इस सफर के दौरान ट्रेन में एसी चेयरकार का टिकट ₹1055 है, में एग्जीक्यूटिव चेयरकार का किराया ₹1880 वापसी में इसका किराया थोड़ा कम है।
जबलपुर से भोपाल में एसी चेयरकार का किराया 955 तो एग्जीक्यूटिव चेयर कार का ₹1790 है। नागपुर, बिलासपुर, वंदे भारत ट्रेन में भी कम लोग चढ़ रहे हैं। नागपुर से बिलासपुर जाने वाली ट्रेन में करीब 55 फीसदी लोग सफर कर रही है।
इसमें नागपुर से बिलासपुर जाने में लगभग 5.5 मिनट का समय लगता है। इस ट्रेन में एसी चेयरकार का किराया ₹1075 है, वहीं एग्जीक्यूटिव के लिए ₹2045 देने होते है। मई के बाद कम लोगों के सफर करने के चलते इसकी जगह तेजस एक्सप्रेस चलाई गई थी।
वंदेभारत ट्रेनों की सबसे लंबी यात्रा लगभग 10 घंटे की है। वहीं सबसे छोटी यात्रा करीब 3 घंटे की रेल विभाग ने अपनी समीक्षा में पाया कि 2-5 घंटे की दूरी वाली ट्रेनों का किराया कम करने पर उनका प्रदर्शन बेहतर हो सकता है।
यानी तब ज्यादा से ज्यादा लोग इन ट्रेनों में सफर करेंगे। उम्मीद है कि इंदौर, भोपाल, भोपाल, जबलपुर और नागपुर बिलासपुर एक्सप्रेस जैसी।
वंदेभारत ट्रेनों का किराया कम हो सकता है। आपके जानकारी के लिए भी बता दें कि अभी तक देश में कुल 46 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चलाई गई है। 24 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में चल रही है। आप के लिए तमाम जानकारी जुटाई है।