सूरत: आजकल बाजारों में तमाम तरह के इलेक्ट्रिक व्हीकल उपलब्ध है। जिसकी डिज़ाइन्स और फीचर्स बेहद दमदार है। लेकिन क्या कभी आपने रिंग मोटर साइक...
सूरत: आजकल बाजारों में तमाम तरह के इलेक्ट्रिक व्हीकल उपलब्ध है। जिसकी डिज़ाइन्स और फीचर्स बेहद दमदार है। लेकिन क्या कभी आपने रिंग मोटर साइकिल देखी है? नहीं देखी तो फोटो मे देखिये इस शानदार मोटर साइकल को बनाया है, सूरत की रहने वाले नाटूभाई पटेल जी खास बात यह है, कि 65 साल के नाटू भाई पटेल जी ने बिना किसी ट्रेनिंग या कोर्स के इस साइकल को बनाया है। सातवीं पास नाटू भाई मोटर साइकल रिपेरिंग का काम करते हैं। और अपने आइडिया और शौक से इस अनोखी साइकिल को तैयार किया है।
नाटूभाई ने बताया कि वह एक बाइक मैकेनिक है। इलेक्ट्रिक बाइक बनाने का यह मेरा सपना था। और उन्होनें कहा की यह इलेक्ट्रिक रिंग साइकल पेट्रोल से भी चलता है।
वाकई में नाटू भाई पटेल जी का यह रिंग साइकल का अविष्कार सराहनीय है। इनकी जितनी भी प्रसन्नता कि जाये वह कम है। देखने में रिंग मोटर साइकल जैसे दिखती है। हैरानी की बात यह है की, नाटू भाई ने केवल सातवीं पास की है लेकिन उनके मोटर साइकल रिपेरिंग के अनुभव अच्छी अच्छी इंजीनियर्स को सोचने पर मजबूर कर देता है। बेहद शानदार डिजाइन के साइकल को लेकर जब नाटू भाई सड़क पर जाते हैं। तो सभी बस एकटक देखते रह जाते हैं और नाटूभाई की तारीफ करते नहीं थकते।