google.com, pub-8818714921397710, DIRECT, f08c47fec0942fa0 अब विश्वनाथ धाम की तरफ से श्रद्धालुओं को लाने ले जाने के लिए गोल्फ कार्ट की सुविधा दी जाएगी - Purvanchal Samachar - Purvanchal samachar - पूर्वांचल समाचार

Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ads

अब विश्वनाथ धाम की तरफ से श्रद्धालुओं को लाने ले जाने के लिए गोल्फ कार्ट की सुविधा दी जाएगी - Purvanchal Samachar

वाराणसी: बनारस आने वाले जाम के चक्कर में बाबा विश्वनाथ के धाम में दर्शन करने से वंचित रह जाते हैं। ऐसे में अब विश्वनाथ धाम की तरफ से श्रद्ध...

वाराणसी: बनारस आने वाले जाम के चक्कर में बाबा विश्वनाथ के धाम में दर्शन करने से वंचित रह जाते हैं। ऐसे में अब विश्वनाथ धाम की तरफ से श्रद्धालुओं को लाने ले जाने के लिए गोल्फ कार्ट की सुविधा दी जाएगी। यह गोल्फ कार्ट, सावन के सातवें सोमवार को राज्यसभा सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव ने विश्वनाथ धाम को सौपा।

अब विश्वनाथ धाम की तरफ से श्रद्धालुओं को लाने ले जाने के लिए गोल्फ कार्ट की सुविधा दी जाएगी - Purvanchal Samachar

और खुद उस से मैदागिन तक का सफर किया। राज्यसभा सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव ने बताया कि सावन महीने के सोमवार और नागपंचमी के दिन श्रद्धालुओं के लिए जो कि बुजुर्ग और महिलाएं हैं और ज्यादातर दूर तक नहीं चल पाते हैं। 

ऐसे श्रद्धालुओं को उपयोग के लिये, तीन गोल्फ कार्ट वाराणसी को दिए गए हैं। उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री के क्षेत्र में जिस स्तर पर विकास हुआ। वह अकल्पनीय है। कोई ऐसा सोच नहीं सकता था। उन्होंने महादेव के प्रांगण में भव्य और दिव्यधाम एक निर्माण कराया है। 

उन्होंने कहा कि यह दक्षिण भारतीय लोग काफी संख्या में आते हैं। उनके साथ ही आम श्रद्धालुओं को भी इसकी सुविधा मिलेंगी। ये सफर भाजपा महानगर अध्यक्ष विद्यासागर रहा है। वरीष्ठ भाजपा नेता धर्मेंद्र सिंह, श्रीराम आंध्र आश्रम के ट्रस्टी सुन्दर शास्त्री, गजानन जोशी आदि उपस्थित थे।