google.com, pub-8818714921397710, DIRECT, f08c47fec0942fa0 अरे वाह: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सेवा बस्ती में रक्षाबंधन पर्व मनाया - ABVP Ghazipur News - Purvanchal samachar - पूर्वांचल समाचार

Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ads

अरे वाह: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सेवा बस्ती में रक्षाबंधन पर्व मनाया - ABVP Ghazipur News

गाजीपुर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गाजीपुर जिले के  नगर  कार्यकर्ताओं द्वारा रक्षाबंधन पर्व के उद्देश्य समरसता और भाईचारे को ध्यान में र...

गाजीपुर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गाजीपुर जिले के  नगर  कार्यकर्ताओं द्वारा रक्षाबंधन पर्व के उद्देश्य समरसता और भाईचारे को ध्यान में रखते हुए नगर के चंद्रशेखर सेवा बस्ती के बहनों के साथ रक्षा बंधन उत्सव मनाया और उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य और उज्ज्वल भविष्य के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

अरे वाह: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सेवा बस्ती में रक्षाबंधन पर्व मनाया  - ABVP Ghazipur News
ABVP Ghazipur News

इस अवसर पर विभाग संगठन मंत्री विपुल ने बताया की विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही समरसता पूर्ण समाज के निर्माण का ध्येय लिए अपनी ध्येय यात्रा को निरंतर 75 वर्ष से जारी रखी है ।

आपको बता दे कि विद्यार्थी परिषद के सह नगर मंत्री समय समय पर छात्रों एंव सामाजिक कार्यो में अपनी दायित्व का निर्वहन करते रहे है।

इस अवसर पर नगर सह मंत्री ईशान पॉल ने कहा रक्षाबंधन एक मात्र ऐसा त्यौहार है इसमें सारे बंधन टूटकर भाई बहन के खून के रिश्ते से अलग जो भाव होता है मन में बहनों को ले कर के इसको दर्शाने का यह त्यौहार है इसी के लिए विद्यार्थी परिषद ने आज सेवा बस्ती में बहनों के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया

उक्त कार्यक्रम में प्रांत SFD सह संयोजक सारंग राय नगर SFD सह संयोजक अमन पांडेय के साथ सेवा बस्ती के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।