गाजीपुर: आज जमानिया नगर पालिका द्वारा संचालित गौ शाला में विश्व हिंदू परिषद के विभाग गो रक्षा प्रमुख विद्या सागर जी के नेतृत्व में निरीक्षण ...
गाजीपुर: आज जमानिया नगर पालिका द्वारा संचालित गौ शाला में विश्व हिंदू परिषद के विभाग गो रक्षा प्रमुख विद्या सागर जी के नेतृत्व में निरीक्षण किया गया। जिसमें दो गो वंश मृत पाई गई,और एक बछिया की हालत काफी दयनीय थी।
पशु डॉक्टर भी गायब मिले। गौरतलब है कि गौ शाला में गोदाम में चारा भी नहीं था। नाद में भी चारा उपलब्ध नहीं था।
गो रक्षा प्रमुख द्वारा इस पूरे प्रकरण में जिला अधिकारी महोदय,जिला मुख्य विकास अधिकारी एवं जमानिया एसडीएम से शिकायक कर, कार्यवाई की मांग किया गया।
मुख्य रूप से जिला सह मंत्री भी उपस्थित रहे।