गाजीपुर: पहाड़पुर के पास से ठगी करने वाली तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से चोरी के आभूषण भी प्राप्त किया गया। Ghazipur news...
गाजीपुर: पहाड़पुर के पास से ठगी करने वाली तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से चोरी के आभूषण भी प्राप्त किया गया।
![]() |
Ghazipur news |
पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान तीनों ने अपना नाम मध्यप्रदेश के मैंहर थाना सतना की रेखा मलार, कामिनी मलार और राधना बताया। तलाशी में उनके पास से सोने की चेन, एक अंगूठी, कान फूल, दो पायल, मंगलसूत्र, लाकेट और एक रिंग जैसे अन्य आभूषण बरामद किए गए हैं।
महिलाएं द्वारा अपनी ठगी की शिकायत के बाद, पुलिस ने उनका चालान किया है। और उनके पास से चुराए गए सामान को बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि इन महिलाओं ने अपनी चालाकी तकनीक का उपयोग करके लोगों के घरों में जाकर पुराने बर्तन बदलकर नए बर्तन दिए और सोने चांदी के सामान पर गिफ्ट देकर महिलाओं को बरगलाती की।
थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने महिलाओं को काफी शातिर बताया है। और उन्होंने इसका खुलासा किया है। पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी करके इस मामले में कार्रवाई की है।