google.com, pub-8818714921397710, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Fighter Movie Release Date: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'फाइटर' का नया पोस्टर रिलीज हो गया है। - Purvanchal samachar - पूर्वांचल समाचार

Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ads

Fighter Movie Release Date: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'फाइटर' का नया पोस्टर रिलीज हो गया है।

Bollywood News: ऋतिक रोशन की Film Fighter की आगे सब कुछ फेल होने वाला है। फाइटर के साथ ऋतिक अपने कैरियर की बॉलीवुड अपने सबसे सक्सेसफुल फेस...

Bollywood News: ऋतिक रोशन की Film Fighter की आगे सब कुछ फेल होने वाला है। फाइटर के साथ ऋतिक अपने कैरियर की बॉलीवुड अपने सबसे सक्सेसफुल फेस की और बॉक्स ऑफिस कमाई की अब तक की सबसे लंबी उड़ान भरने वाला है, जिसका इंतजार चाहकर भी नहीं हो रहा है। 

Fighter Movie Release Date: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'फाइटर' का नया पोस्टर रिलीज हो गया है। - Film Fighter New Poster -  Fighter Movie New Poster , image
 Fighter Movie New Poster 

फ़िल्म से इसका टीज़र और दो गाने रिलीज किए जा चूके हैं। जो एक से बढ़कर एक निकले। लोगों के दिलों में उन्होंने फाइटर की ऐसी आग सुलगाई  है। कि अब इसे रिलीज के बाद ही बुझाया जा सकता है। इन सबके बीच ऋतिक भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं जिससे कि फ़िल्म का हाइप टॉप बना रहे। 

लोगों में Fighter Movie को देखने की क्रिओसिटी और पागलपन हाई लेवल पर हो। अब जैसे जैसे फ़िल्म ग्रैन्ड रिलीज के करीब आ रही है, मेकर्स भी पूरे चार्ज दिखाई दे रहे हैं।

एक नया पोस्टर लॉन्च किया जो हमें फ़िल्म के कई और बड़े पैमाने के बारे में जानकारी देता है। फ़िल्म में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर के लुक वाला यह नया पोस्टर फ़िल्म के लिए क्रिओसिटी बढ़ाता है और लार्जर दैन लाइफ सिनेमा एक्सपिरियंस के साथ ऐंड रोल इन रश का वादा करता है। 

पोस्टर के इनसाइड की बात करें तो इसमें ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के साथ अनिल कपूर तीनों की दिखाई दे रहे हैं। तीनों के एक्स्प्रेशन एकदम किलर और धांसू है। 

वहीं पीछे आसमान में फाइटर जेट से आतिशबाजी होती हुई नजर आ रही है। यह एक ऐसा नजारा है जो आपके रॉन्गटे उड़ा देगा। 

Fighter Movie Release Date 

ऋतिक रोशन ने इस पोस्टर को शेयर करते हुए एक बढ़िया सा कैप्शन भी लिखा है। अपने कैप्शन में उन्होंने कहा, ए ड्रैगन्स तैयार है आपसे मिलने के लिए सिर्फ।एक महीने में फाइटर को सिर्फ बड़ी स्क्रीन पर देखें 25 जनवरी 2024 से थ्रीडी और आईमैक्स थिएटर में भारत के 75 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर मिलते हैं। इस नए पोस्टर को रिलीज के साथ एक नई सुगबुगाहट भी तेज हो गई है जो फाइटर मूवी के ट्रेलर की है। 

खबरें हैं कि ऋतिक ने फाइटर के ट्रेलर का काउंटडाउन स्टार्ट कर दिया है और यह अगले महीने के शुरुआती हफ्तों में कभी भी रिलीज हो सकता है। 

बता दें कि यह फ़िल्म 75 वें गणतंत्र दिवस पर रिलीज होगी। आपको बता दें, कि 25 जनवरी की डेट के लिए काफी लकी साबित हुई है। फिल्म पठान भी इसी तारीख को रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 2023 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म बन कर एक इतिहास रचा था। अब उम्मीद की जा रही है, कि फाइटरर भी कुछ ऐसा ही करने वाली है।