Noida News: नोएडा नए साल के लिए सज धजकर तैयार है। नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए मॉल में बने रेस्टोरेंट में जोरों शोरों से तैयारी की जा रही...
Noida News: नोएडा नए साल के लिए सज धजकर तैयार है। नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए मॉल में बने रेस्टोरेंट में जोरों शोरों से तैयारी की जा रही है। ऐसे में नोएडा पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ने भी शांति व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए हैं।
![]() |
New Year Celebration |
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में नए साल को लेकर अभी से पार्टियों की तैयारियां शुरू हो गई है। नोएडा में मौजूद मॉल भी दुल्हन की तरह सजकर तैयार है। नोएडा की सड़कों के किनारे बने रेस्टोरेंट भी पार्टी करने का एक अच्छा स्पॉट माने जाते हैं। ऐसे में लोग नए साल का जश्न मनाने नोएडा में मौजूद मॉल, रेस्टोरेंट, पब्स का रुख करते हैं।
नजर आएँगे नए साल के जश्न पर शांति व्यवस्था सही रहे। इसको लेकर नोएडा पुलिस और ट्रैफिक पुलिस अभी से तैयारी करती नजर आ रही है। इसी कड़ी में पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर पुलिस के आला अधिकारियों ने मॉल में जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
दरअसल पुलिस कमिश्नर ने संबंधित थाने के एसएचओ को निर्देशित किया गया कि भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सतर्क रहे।और संदिग्ध प्रतीत होने वाले की तलाशी जरूर ले। साथ ही मॉल आदि प्रवेश द्वार पर तैनात गार्ड को भी बिना चेकिंग के किसी भी व्यक्ति को प्रवेश ना करने देने के संबंध में निर्देश दिए।
नए साल के जश्न को लेकर नोएडा पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद करने में जुटी हुई है। आम जनता को किसी भी तरीके की कोई परेशानी ना हो।इससे निपटने के लिए पुलिस ने फुट पेट्रोलिंग के साथ बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की टीम को लेकर मॉल और मार्केट इलाकों में सघन चैकिंग अभियान चलाया।
इसके साथ साथ सीसीटीवी के जरिए भी लोगों पर नजर रखी जाएगी। वहीं पीसीआर और लैपर्ड को भी पुलिस ने अलर्ट कर दिया है और रेस्पॉन्स टाइम पर ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं।