अयोध्या जी: भगवान श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले आज पीएम नरेंद्र मोदी अयोध्या दौरे पर थे। अपने अयोध्या दौरे पर प्रधानम...
अयोध्या जी: भगवान श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले आज पीएम नरेंद्र मोदी अयोध्या दौरे पर थे। अपने अयोध्या दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री जब अयोध्या पहुंचे तो उन्होंने आठ किलोमीटर लंबा रोड शो किया।
![]() |
Ayodhya News |
रोड शो के दौरान लोगों ने उन पर फूल बरसाए जब प्रधानमंत्री पर भीड़ फूल बरसा रही थी। अभी एक तस्वीर चर्चा का विषय बन गई। दरअसल रोड शो के दौरान बाबरी मस्जिद राम मंदिर केस के पक्षकार इकबाल अंसारी पीएम मोदी पर फूल बरसाते नजर आए। यह वही इकबाल अंसारी है जो बाबरी केस में पक्षकार रहे थे। और मंदिर के लिए भूमि दिए जाने के खिलाफ़ थे।
पीएम अपने अयोध्या दौरे में उज्ज्वला लाभार्थी के घर गए और उनके आवास पर चाय उज्ज्वला योजना की लाभार्थी मीरा के घर। उज्ज्वला योजना की लाभार्थी मीरा के घर अचानक प्रधानमंत्री ने पहुँचकर वहाँ के लोगों को सरप्राइज़ कर दिया।मेरे पिताजी है।इलाके के लोग प्रधानमंत्री को देखते रह गए।प्रधानमंत्री मोदी ने मीरा के हाथों की बनी हुई चाय पीया।
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके बाद छोटे बच्चों से भी मुलाकात की और उनके साथ सेल्फी भी ली। पीएम के ऐसा करने से बच्चे बहुत खुश नजर आए।
पीएम मोदी ने अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग का उद्घाटन किया वहीं दो अमृत भारत और छह वंदेभारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई। पीएम ने एअरपोर्ट का भी उद्घाटन किया। इसी के साथ अयोध्या के इतिहास में आज कई नए अध्याय जुड़ गए हैं।
बता दें कि आज पीएम मोदी अयोध्या की धरती पर।चौथी बार आये थे। अब पूरे भारत को 22 जनवरी का बेसब्री से इंतजार है जब अयोध्या में बन रहे प्रभु श्रीराम के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। बता दें पीएम मोदी मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।