Astro News: नमस्कार प्रिय पाठकों आज हम अच्छी नौकरी कैसे पाये ,उसमें आ रही बाधा, और उपाय के बारे में जानेंगे। ऐसी स्थिति भी होती है, व्यक्ति ...
Astro News: नमस्कार प्रिय पाठकों आज हम अच्छी नौकरी कैसे पाये,उसमें आ रही बाधा, और उपाय के बारे में जानेंगे।
ऐसी स्थिति भी होती है, व्यक्ति के जीवन में जब व्यक्ति नौकरी के लिए अथक प्रयास करता है। बहुत प्रयास करता है। लेकिन नौकरी मिलने में और करने में बाधा पैदा होती है। कब होता है ऐसा?
![]() |
Astro News: |
अगर कुंडली में सूर्य की प्रधानता है। अथवा बृहस्पति की प्रधानता है तो ऐसी स्थिति में व्यक्ति किसी के अधीन नहीं रहता। किसी के अंदर में नहीं रहता। सूर्य या बृहस्पति की प्रधानता व्यक्ति को नौकरी की तरफ नहीं ले जाती है।
कुंडली के ज्यादा गृह अगर प्रकाशित भाव में है। यानी लग्न से लेकर के अष्टम भाव तक बैठे है। लग्न द्वादश, एकादश, दशम, नवम और अष्टम अगर ज्यादातर ग्रह कुंडली के इस इलाके में बैठे हैं। तो व्यक्ति के नौकरी करने की संभावना कम होती है।
अगर कुंडली में शनि की स्थिति खराब हो,तो व्यक्ति सामान्यतः नौकरी नहीं कर पाता या नौकरी करने में अड़चनें बहुत आती है। ऐसे लोग कुछ समय के लिए भले नौकरी कर लें लेकिन परमानेंटली ऐसे लोग नौकरी नहीं कर पाते।
अगर कुंडली के दशम भाव में शनि बैठा हो तो भी नौकरी करने में मुश्किल आती है। इसके दो मतलब होते है अगर दशम भाव में शनि बैठा है तो व्यक्ति करियर में कभी स्थिर नहीं हो पाता। करिअर में उतार चढ़ाव बहुत होते है। अथवा।
दशम भाव में बैठा शनि आपको राजयोग दिला सकता है।
दशम भाव में अगर शनि बैठा हो तो व्यक्ति पॉलिटिशियन होता है, राजनीतिज्ञ होता है और ऐसी दशा में भी नौकरी करने में दिक्कत होती है। अगर किसी कुंडली में धन योग बहुत ज्यादा मजबूत हो, क्योंकि धन बहुत ज्यादा नौकरी से मिल पाना हमेशा कठिन है।
धन बहुत ज्यादा सामान्यतः व्यक्ति को व्यापार से मिलता है, इसलिए धन की स् थिति अगर कुंडली में बहुत ज्यादा मजबूत है तो ऐसी स्थिति परिस्थिति में आदमी सामान्यता नौकरी नहीं करता। आदमी सामान्यता।व्यापार में जाता है।तो बहुत बार ऐसा होता है। कि कुंडली के शुभ योग आपको नौकरी नहीं करने देते क्योंकि आपका स्वभाव स्वतंत्र रहने का है।
अच्छी नौकरी प्राप्त करने के यह पढ़े
और ऐसी स्थिति में व्यक्ति नौकरी नहीं करता। अपना कोई काम करता है या अपने किसी व्यवसाय में जाने का प्रयास करता है। देखिये आप किसी भी तरह की नौकरी चाहते हो, आपकी राशि कोई भी हो, आपका लग्न कोई भी हो, शनि की पूजा पर फोकस जरूर करिएगा।
नौकरी में आ रही बाधा को कैसे दूर करें? (अच्छी नौकरी पाने के उपाय)
नौकरी को पाने के लिए, नौकरी को बढ़िया चलाने के लिए और नौकरी में उन्नति के लिए, रोज़ शाम को 108 बार ओम शं शनैश्चराय नमः, ओम शं शनैश्चराय नमः इस मंत्र का रोज़ शाम को नियमित रूप से 108 बार जब करियेगा।
हर शनिवार की शाम को पीपल के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाये गा और एक लोहे का छल्ला सरसों के तेल से साफ करके दाहिने हाथ की मध्यमा अंगुली में मिडल फिंगर में शनिवार की शाम को या शनिवार की रात को पहन लीजिएगा।
अगर आप ऐसा उपाय नियमित रूप से करें नियमित रूप से शनि की पूजा उपासना करें। आपका लग्न कोई भी हो, आपकी राशि कोई भी हो, नौकरी पाने में, नौकरी करने में और नौकरी चलाने में आपको किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी।