Noida News: जो लोग गाय को बोझ समझकर उन्हें बेसहारा कर खुला छोड़ देते हैं। ऐसे में गाय इधर उधर सड़कों पर भटकती रहती है। और खाने पीने की तलाश ...
Noida News: जो लोग गाय को बोझ समझकर उन्हें बेसहारा कर खुला छोड़ देते हैं। ऐसे में गाय इधर उधर सड़कों पर भटकती रहती है। और खाने पीने की तलाश में कूड़े कचरे में अपना खाना तलाशने को मजबूर हो जाती है। ऐसे ही असहाय गायों को सुरक्षा और नया जीवन देने के लिए नोएडा में एक ऐसी संस्था काम कर रही है, जो गायों के जीवन को सुधार रही है और उनका सहारा बन रही है।
![]() |
Noida News |
दरअसल नोएडा सेक्टर 144 में बनी राधा कृष्ण गौशाला पिछले 25 सालों से चल रही हैं, जो बीमार, भूखी और आवारा घूम रही बेसहारा गायों को सहारा दे रही है। इस गौशाला में रोजाना करीब करीब 3000 गायों का भरण पोषण होता है। और बीमार गायों को इलाज दिया जाता है।
इस तरह से गाय की सेवा करने से गाय की रक्षा करने के साथ साथ सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशुओं की समस्या का समाधान हो जाता है। पूरे देश में इस वक्त हिंदू आस्था के प्रति राममंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी चल रही है। साथ में देश के अलग अलग हिस्सों में राधा कृष्ण जैसी कई ऐसी संस्थाएँ काम कर रही है।
जो हिंदू आस्था के प्रति गाय को लेकर लोगों को जागरूक कर रही है, जिन्होंने सरकार से गाय को राष्ट्रमाता घोषित करने की अपील भी की है। इसके अलावा वह गायों की सुरक्षा और गायों की सेवा का पूरा बीड़ा उठाए हुए हैं।
ऐसे में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गायों की सुरक्षा और गायों की सेवा के लिए जगह जगह गौ शालाओं को बनवाने के लिए जो प्रभावी कदम उठाए हैं, उन्हें राधा कृष्ण जैसी तमाम संस्थाओं के सकारात्मक प्रयासों से बल मिल रहा है।
योगीराज में गोहत्या के खिलाफ़ सख्त रुख अपनाया गया है और कड़े प्रावधान लागू किए गए हैं। ऐसे में गौ रक्षा और गौ सेवा के कार्यों में संलग्न समाजसेवी संस्थाओं का मनोबल बढ़ा है और वह बढ़ चढ़ कर बेसहारा गायों को नया जीवन देने के लिए। ज़मीनी स्तर पर काम कर रही है।