google.com, pub-8818714921397710, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Astro News: बच्चों की झूठ बोलने की और चोरी करने की गलत आदतें दूर करने के उपाय - पूर्वांचल समाचल - Purvanchal samachar - पूर्वांचल समाचार

Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ads

Astro News: बच्चों की झूठ बोलने की और चोरी करने की गलत आदतें दूर करने के उपाय - पूर्वांचल समाचल

Asto News: आपने कई बार गौर किया है। बच्चा बेवजह झूठ बोलता है, बातों को छुपा रहा है तो क्या उपाय करें कि बच्चे की झूठ बोलने की आदत छुटकारा म...

Asto News: आपने कई बार गौर किया है। बच्चा बेवजह झूठ बोलता है, बातों को छुपा रहा है तो क्या उपाय करें कि बच्चे की झूठ बोलने की आदत छुटकारा मिल सके। बच्चे को रोज़ सुबह ब्रश करने के बाद तुलसी के दो पत्ते खिलाएगा। चांदी का एक चौकोर टुकड़ा लेने। 

Astro News: बच्चों की झूठ बोलने की और चोरी करने की गलत आदतें दूर करने के उपाय - पूर्वांचल समाचल , image
Asto News

इस पर ऐं लिखवा लें और इस को लाल धागे में अथवा पीले धागे में डालकर के बच्चे को बुधवार या बेहतर गुरूवार को गले में पहना दीजियेगा। 

बच्चे को फास्ट फूड कम से कम खिलाईये। फास्ट फूड का संबंध होता है राहु के साथ होता है। जो भोजन पचने में समय लेता है, जो भोजन शरीर में कॉन्स्टिपेशन पैदा करता है। जो भोजन स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं होता है उसका सम्बन्ध होता है राहु के साथ से है।

इसीलिए बच्चे को फास्ट फूड, कम से कम खिलाए और जो उपाय बताया जा रहा है। वह किजिए। आपके बच्चे की झूठ बोलने की आदत छूट जाएगी। बच्चे के अंदर चोरी की आदत ज्यादातर तब आती है। जब राहु शनि दोनों का इम्पैक्ट ज्यादा होता है। अथवा चन्द्रमा बहुत ज्यादा खराब होता है। तो बच्चा बेवजह की चोरियां करता है।

ऐसी स्थिति में अपने बच्चे को रोज़ प्रातः हनुमान चालीसा का पाठ कराये। बच्चा बहुत छोटा है, तो बच्चे को हनुमान चालीसा पढ़कर के सुनाइए। हर मंगलवार को बच्चे को हनुमानजी के मंदिर ले जाये। जब भी समय मिले अब दिन में तो बच्चा स्कूल जाता है। शाम को ले जाइए हनुमानजी के मंदिर में और वहाँ से उसको तिलक अवश्य लगाए।

अगर हनुमान जी की तरफ बच्चे का प्रेम डाइवर्ट हो गया। अगर हनुमान जी की भक्ति की तरफ उसकी श्रद्धा चली गई तो वह जीवन में बड़ा अनुशासित हो जायेगा। पवित्रता से रहेगा, गलत काम नहीं करेगा, चोरी फरेब नहीं करेगा। और सही मार्ग पर मेहनत से आगे बढ़ेगा। 

और साथ ही आप भी हनुमान जी से हाथ जोड़ कर प्राथना करें। और बच्चे से राम राम का जाप भी करा सकते है। 

इतना भी अगर आप नियमित रूप से करने लगे तो बच्चे के अंदर जो चोरी की आदत है की आदत है, उससे छुटकारा मिल जाएगा।