google.com, pub-8818714921397710, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Hit and Run Law Protest: UP में हड़ताल से बढ़ी मुश्किल, 2000 रु में मिल रहा सिलेंडर - Purvanchal Samachar - Purvanchal samachar - पूर्वांचल समाचार

Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ads

Hit and Run Law Protest: UP में हड़ताल से बढ़ी मुश्किल, 2000 रु में मिल रहा सिलेंडर - Purvanchal Samachar

 Hit And Run: हिट एंड रन कानून के चलते ट्रक चालकों की हड़ताल का आज दूसरा दिन है। इससे ना सिर्फ जरूरी सामानों की किल्लत हो रही है बल्कि कालाब...

 Hit And Run: हिट एंड रन कानून के चलते ट्रक चालकों की हड़ताल का आज दूसरा दिन है। इससे ना सिर्फ जरूरी सामानों की किल्लत हो रही है बल्कि कालाबाजारी भी शुरू हो गई। खासकर यूपी में धड़ल्ले से काला बाजारी हो रही है। यहाँ तक की रसोई गैस सिलिंडर डीलर ऑने पौने दाम पर बेच रहे हैं। 

Hit and Run Law Protest: UP में हड़ताल से बढ़ी मुश्किल, 2000 रु में मिल रहा सिलेंडर - Purvanchal Samachar
Hit and Run Law
दरअसल, लोगों को भारत गैस, इंडियन गैस एजेंसी के गोदामों से रसोई गैस सिलिंडर नहीं मिल पा रहा है। इसी का फायदा उठाते हुए खुदरा व्यापारियों को सिलिंडर 15 से ₹2000 लेकर भेजा जा रहा है। भारत गैस के बाहर मौजूद सिलिंडर विक्रेताओं ने बताया कि ट्रक चालकों की हड़ताल की वजह से जिन ट्रकों से रसोई और कमर्शियल सिलेंडर लाया जाता है, उनके चालक हड़ताल चले गए हैं।

 चालकों की मांग है कि हिट ऐंड रन में जो बदलाव किया गया है, उसे वापस लिया जाए। सोमवार से सिलिंडर नहीं आयी है। जो सिलिंडर गोदाम में है वो अलग अलग जगहों पर पहले से बुकिंग के आधार पर पहुंचाया जा रहे हैं, जिसकी वजह से डीलर औने पौने दाम में सिलिंडर बेच रहे हैं और लोगों को भारी महंगाई का सामना करना पड़ रहा है।