Hit And Run: हिट एंड रन कानून के चलते ट्रक चालकों की हड़ताल का आज दूसरा दिन है। इससे ना सिर्फ जरूरी सामानों की किल्लत हो रही है बल्कि कालाब...
Hit And Run: हिट एंड रन कानून के चलते ट्रक चालकों की हड़ताल का आज दूसरा दिन है। इससे ना सिर्फ जरूरी सामानों की किल्लत हो रही है बल्कि कालाबाजारी भी शुरू हो गई। खासकर यूपी में धड़ल्ले से काला बाजारी हो रही है। यहाँ तक की रसोई गैस सिलिंडर डीलर ऑने पौने दाम पर बेच रहे हैं।
![]() |
Hit and Run Law |
चालकों की मांग है कि हिट ऐंड रन में जो बदलाव किया गया है, उसे वापस लिया जाए। सोमवार से सिलिंडर नहीं आयी है। जो सिलिंडर गोदाम में है वो अलग अलग जगहों पर पहले से बुकिंग के आधार पर पहुंचाया जा रहे हैं, जिसकी वजह से डीलर औने पौने दाम में सिलिंडर बेच रहे हैं और लोगों को भारी महंगाई का सामना करना पड़ रहा है।