google.com, pub-8818714921397710, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Salman Khan: फिल्म 'द बुल' के लिए सलमान खान की खास तैयारी, फिल्म के लिए बदलेंगे अपना लुक | The Bull Movie - Purvanchal samachar - पूर्वांचल समाचार

Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ads

Salman Khan: फिल्म 'द बुल' के लिए सलमान खान की खास तैयारी, फिल्म के लिए बदलेंगे अपना लुक | The Bull Movie

The Bull मूवी में बुल बनने के लिए सलमान खान कई हफ्तों से कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने करण जौहर की इस फ़िल्म के लिए नया लुक तो पहले ही अडॉप्...

The Bull मूवी में बुल बनने के लिए सलमान खान कई हफ्तों से कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने करण जौहर की इस फ़िल्म के लिए नया लुक तो पहले ही अडॉप्ट कर लिया था, लेकिन अब असल मायनों में सलमान की अग्नि परीक्षा शुरू होने वाली है। 

Salman Khan: फिल्म'द बुल' के लिए सलमान खान की खास तैयारी, फिल्म के लिए बदलेंगे अपना लुक | The Bull Movie
The Bull Movie

अभी तक सलमान सिर्फ अपने लुक और डाइट पर काम कर रहे थे। लेकिन आने वाले कुछ दिनों में सलमान अपनी बॉडी और अपनी ट्रेनिंग में चार चाँद लगाते नजर आएँगे। खबरें हैं। कि विष्णुवर्धन की फ़िल्म के लिए सलमान की पैरा मिलिट्री ट्रेनिंग शुरू होने वाली है। और इस ट्रेनिंग के लिए सलमान जिम में नहीं बल्कि ग्राउंड में पसीना बहाने वाले हैं।

दरअसल सलमान खान अपनी हर फ़िल्म में अलग लुक्स के साथ नजर आते हैं जिसके लिए वो खूब मेहनत भी करते हैं। पिछले दिनों मीडिया में खबर आई थी कि सलमान खान फ़िल्म The Bull (द बुल) के लिए अपना वजन कम करेंगे। इतना ही नहीं इस फ़िल्म में अपने लुक्स में बदलाव के लिए सलमान तैराकी के साथ अलग किस्म के योग प्रैक्टिस भी करेंगे। 

फ़िल्म में उनके रोल के हिसाब से खुद को फिट करने के लिए वो सर के ट्रेनिंग और पैरामिलिट्री ट्रेनिंग भी लेंगे। एक रिपोर्ट की मानें तो इस ट्रेनिंग में अलग अलग किस्म के योगा एक्सरसाइज शामिल हैं। इसके साथ ही दौड़ना, ज्यादा वजन के साथ प्रैक्टिस करना, तैराकी और सर्किट ट्रेनिंग समेत कई और चीजें भी शामिल है।

बताया जा रहा है कि यह फ़िल्म जितनी मुश्किल होने वाली है। उससे कई गुना ज्यादा टफ सलमान के लिए यह ट्रेनिंग पीरियड होगा। इस दौरान सलमान अपनी कड़ी मशक्कत से एक असली फौजी की लाइफ जीते नजर आएँगे, क्योंकि इस ट्रेनिंग के साथ ही भोजन का पैरा मिलिट्री ऑफिसर बनने का सफर भी शुरू हो जाएगा। 

सलमान खान की फ़िल्म The Bull Movie  को विष्णुवर्धन डायरेक्ट करेंगे। इससे पहले विष्णुवर्धन ने सुपर डुपर हिट फ़िल्म शेषा को डायरेक्ट किया था। वहीं इस फ़िल्म का निर्माण धर्मा प्रोडक्शन कर रखी है। और इसमें सलमान खान अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। 

The Bull Movie की हिरोइन कौन है?

फिलहाल फ़िल्म की हिरोइन कौन होने वाली है, इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।बतादे  कि सलमान खान फिल्मों में अपने ऐक्शन रोल के लिए जाने जाते हैं। द बुल  मूवी में भी वह ऐक्शन करते दिखाई देने वाले हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फ़िल्म में सलमान खान ब्रिगेडियर फारूक बुलसारा की भूमिका निभाएंगे। ब्रिगेडियर फ़ारुख बुलसारा की जिंदगी से इन्स्पाइअर्ड फ़िल्म होने वाली है। यह वही बोल सारा हैं। जिन्होंने इस साल 1998 में मालदीप में हुए ऑपरेशन कैक्टस को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।


यह भी पढ़े