Noida News: क्राइम रेट को ज़ीरो करने, अवैध निर्माण के खिलाफ़ कार्यवाही और अपराधियों को पकड़ने के लिए नोएडा पुलिस लगातार काम कर रही है। ऐसे मे...
Noida News: क्राइम रेट को ज़ीरो करने, अवैध निर्माण के खिलाफ़ कार्यवाही और अपराधियों को पकड़ने के लिए नोएडा पुलिस लगातार काम कर रही है। ऐसे में बीते दिनों स्क्रैप माफिया और गैंगस्टर रवि काना के खिलाफ़ सख्त ऐक्शन लिया गया है।
आखिर कैसे पुलिस ने इस गैंगस्टर पर शिकंजा कसा देखिये हमारी इस खास रिपोर्ट में ढोल नगाड़ों के साथ पहुंची आप यही सोच रहे होंगे, कि आखिर पुलिस को ऐसी क्या सूझी जो गाजे बाजे के साथ धमक पड़ी है। क्या वह किसी शख्स की शादी कराने आई है या किसी को न्यौता देने या फिर किसी का सम्मान करने जैसा आप सोच रहे हैं वैसा कुछ भी नहीं है। नोएडा पुलिस किसी खास मकसद से यह गाजा बाजा लेकर आई है।
आखिर क्या है। पुलिस का यह खास मकसद? जैसा कि आप जानते हैं, कि नोएडा पुलिस जुर्म पर अंकुश लगाने के साथ उनकी आर्थिक रूप से कमर तोड़ने के लिए लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है।
इसी कड़ी में नोएडा पुलिस स्क्रैप माफिया रवि काना की गैंग के सदस्यों के घर पहुंची और बकायदा मुनादी कराकर इनकी संपत्ति कुर्की जब्त की गई। संपत्ति की कीमत ₹120,00,00,000 बताई जा रही है।
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर में लगातार ऑर्गनाइज़्ड, क्राइम और माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई जारी है।