Holi Mathura: बरसाना में जारी लड्डू मार होली समारोह के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया 17 मार्च को होली के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु राधा रान...
Holi Mathura: बरसाना में जारी लड्डू मार होली समारोह के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया 17 मार्च को होली के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु राधा रानी मंदिर पहुंचे बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने से भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई दबाव बढ़ने से मंदिर की रेलिंग टूट गई जिसके चलते एक के ऊपर एक कई श्रद्धालु नीचे जा गिरे मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में करीब 20 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हैं घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। श्रद्धालुओं में ज्यादातर को हाथ पैर और पीठ में चोट आई है।
घटना शाम की है जब श्रद्धालु कई घंटों से मंदिर के दरवाजे खुलने का इंतजार कर रहे थे, श्रद्धालु मंदिर में बांटे जा रहे प्रसाद को पाने की कोशिश कर रहे थे, भीड़ ज्यादा थी जिसके चलते भगदड़ मची तभी यह घटना घटी बसाना में लड्डू मार होली का आयोजन चल रहा है। और पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं।
श्रद्धालुओं से भी अनुरोध है, कि छोटेबच्चों और बुजुर्ग भीड़ भाड़ अवॉइड करें जब भीड़ कम हो तब दर्शन करें।