Loksabha Election: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव केलिए आज अधिसूचना जारी हो गई है, आज से सभी दलों के प्रत्याशी नामांकन भर सकेंगे। 27 मा...
Loksabha Election: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव केलिए आज अधिसूचना जारी हो गई है, आज से सभी दलों के प्रत्याशी नामांकन भर सकेंगे। 27 मार्च तक नामांकन भरने की आखिरी तारीख है, केंद्रीय चुनाव आयोग की घोषणा के साथ ही 18वीं लोकसभा के गठन की प्रक्रिया चल रही है।
17वी लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को पूरा हो रहा है, चुनाव सात चरणों में होंगे और सब सीटों के लिए मतों की गिनती 4 जून को होगी 19 अप्रैल को मतदान होगा।
पहले चरण में अरुणाचल, प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड पश्चिम, बंगाल, अंडमान, निकोबार, जम्मू कश्मीर, लक्ष दीप और पुडुचेरी की कुल 102 सीटों पर वोट डाले जाएंगे तो, 18वीं लोकसभा गठन की तैयारी शुरू हो गई है।
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आज डीएमके ने अपना चुनावी घोषा पत्र जारी कर दिया है।